The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Maharashtra: 17 workers killed as Samruddhi Expressway crane collapses in Thane

महाराष्ट्र: पुल बनाते वक्त क्रेन नीचे आ गिरी, दबकर 17 मजदूरों की मौत, तीन घायल

पुणे के इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि मौके पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं थे, जिस कारण इतनी बड़ी संख्या में मजदूरों की जान चली गई.

Advertisement
Maharashtra: 17 workers killed as Samruddhi Expressway crane collapses in Thane
1 अगस्त को तड़के पुणे के शाहपुर इलाके में ये हादसा हुआ | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
1 अगस्त 2023 (Updated: 1 अगस्त 2023, 09:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के ठाणे से सुबह-सुबह एक बेहद दुखद खबर आई है, यहां के शाहपुर इलाके में एक फ्लाई ओवर से गार्डर मशीन (क्रेन) गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. शाहपुर पुलिस के मुताबिक ये हादसा तब हुआ जब समृद्धि एक्सप्रेस वे के तीसरे चरण के निर्माण का काम चल रहा था. इस दौरान ही पुल के ऊपर से क्रेन नीचे आ गिरी, जिससे कई मजदूर दब गए. मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया जा रहा है. घायलों को शाहपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ इतना भीषण हादसा?

आजतक से जुड़े विक्रांत चौहान की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा मंगलवार, 1 अगस्त को तड़के शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव के पास हुआ. पुल का निर्माण कार्य चल रहा था, अचानक गार्डर को जोड़ने वाली क्रेन ने अपना बैलेंस खो दिया और वो स्लैब के साथ 100 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरी. नीचे काम कर रहे कई मजदूर दब गए. अधिकारियों के मुताबिक शाहपुर अस्पताल में अब तक 16 शव लाए जा चुके हैं. तीन लोग घायल हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. पुलिस और दमकल कर्मी स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान में लगे हुए हैं. आजतक की खबर के मुताबिक मौके पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं थे, जिस कारण इतनी बड़ी संख्या में मजदूरों की जान चली गई.

किस मशीन से हादसा हुआ?

अधिकारियों का कहना है कि जिस मशीन के गिरने से हादसा हुआ है वो एक मोबाइल गैन्ट्री क्रेन है, जिसका उपयोग पुल निर्माण में किया जाता है. इसका इस्तेमाल राजमार्ग और हाई-स्पीड रेल पुल निर्माण परियोजनाओं में प्रीकास्ट बॉक्स गार्डर्स को जोड़ने के लिए किया जाता है. समृद्धि हाईवे का निर्माण कार्य महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम द्वारा किया जा रहा है.

समृद्धि एक्सप्रेस वे का नाम बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग रखा गया है. ये मुंबई और नागपुर को जोड़ता है, इसकी लंबाई करीब 700 किमी है. ये नागपुर, वाशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे समेत 10 जिलों से होकर गुजरता है. नागपुर को शिरडी से जोड़ने वाले पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 में किया था. इस हाईवे का तीसरा और आखिरी चरण इस साल के अंत तक पूरा होने की बात कही जा रही है.

वीडियो: महाराष्ट्र के जलगांव की मस्जिद में DM ने एंट्री पर रोक लगाई, हिंदू संगठन ने क्या दावा किया?

Advertisement