The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • umesh pal murder wife says ati...

उमेश पाल की पत्नी आई सामने, कहा - "बच्चों को नहीं पता कि पापा नहीं रहे"

उमेश पाल की पत्नी के मुताबिक उनके बच्चों को अब तक नहीं पता कि उनके पिता की मौत हो चुकी है.

Advertisement
umesh pal killers should be killed says deceased wife and mother
उमेश पाल की पत्नी ने आरोपियों को भी जान से मारने की मांग की. (तस्वीरें- आजतक)
pic
दुष्यंत कुमार
15 मार्च 2023 (Updated: 15 मार्च 2023, 03:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उमेश पाल की हत्या के 24 दिनों बाद उनकी पत्नी जया पाल ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से गुहार लगाई है. इसमें उन्होंने कहा है कि उनके पति की हत्या का बदला आरोपियों को खत्म करके लिया जाए. जया पाल ने बताया उनके बच्चे अब तक नहीं जानते कि उनके पिता को मार दिया गया है. पीड़ित महिला के मुताबिक उन्होंने बच्चों से कह रखा है कि 'पापा अस्पताल में हैं'.

उमेश पाल की पत्नी ने क्या-क्या कहा?

आजतक के रिपोर्टर समर्थ से बातचीत में जया पाल ने कहा,

"बच्चे डरे हुए हैं. उन्हें बताया है कि पापा को गोली लगी है. हॉस्पिटल में हैं. वो बोलते हैं पापा को लेकर आओ."

ये कहते हुए जया पाल रोने लगीं और चुप हो गईं. आगे उन्होंने कहा,

"अतीक अहमद और उनके बेटे जहां हैं उन्हें वहां से लाकर यूपी में खत्म करें. शाइस्ता का भी यही अंजाम होना चाहिए. छोटे-मोटे गुर्गों को पकड़ने से क्या ही होगा… मेरे उमेश कलम की लड़ाई लड़ते थे. उनको डर था. सुरक्षा की मांग भी की थी. योगी सरकार थी तो हम लोग बेखौफ थे. कुछ नहीं होगा. उसके बाद भी हुआ. मैं अब अपनेआप को भी असुरक्षित समझ रही हूं. उमेश साधारण आदमी थे. वो अतीक को सजा दिलाना चाहते थे."

जया ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी उमेश की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया. कहा,

"जब आदमी का रुतबा ऐसा है तो शाइस्ता भी साजिश में शामिल ही होगी."

उमेश पाल BSP के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह होने के साथ पेशे से वकील भी थे. आजतक ने उनकी मां शांति पाल से भी बात की. उन्होंने कहा कि उनका बेटा कलम की लड़ाई लड़ता था. शांति पाल ने बताया,

"अतीक ने इतने गुंडे पाल रखे हैं. चक्रव्यूह बनाकर मेरे बेटे को मार डाला. जैसे मेरे बेटे को मारा है, वैसे ही ये लोग मारे जाएं. जैसे योगी ने बोला मिट्टी में मिला देंगे, जैसे मेरे बेटे को मिट्टी में मिलाया, वैसे ही अतीक को मिट्टी में मिला दें."

बीती 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की हत्या कर दी गई थी. वारदात के आरोप अतीक अहमद और उसके बेटे असद, पत्नी शाइस्ता परवीन, शूटर मोहम्मद गुलाम, अरमान, साबिर और गुड्डू मुस्लिम पर लगे हैं. आजतक से जुड़े अभिषेक की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों के नेपाल भाग जाने की आशंका जताई गई है. ऐसे में लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

वीडियो: उमेश पाल मर्डर 14 दिन बाद भी पुलिस से दूर ये पांच बड़े इनामी, मिली एक और लाश

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement