The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Uddhav Thackeray declares assets worth Rs 143 crores, does not own a car

उद्धव ठाकरे के पास कितना पैसा है और कितना उधार, पता चल गया है

विधान परिषद चुनाव के लिए हलफनामे में उद्धव ने संपत्ति की जानकारी दी है.

Advertisement
Img The Lallantop
उद्धव ठाकरे ने परिवार के साथ 11 मई को पर्चा दाखिल किया. (Photo: PTI)
pic
शक्ति
12 मई 2020 (Updated: 12 मई 2020, 10:54 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
उद्धव ठाकरे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री. उन्होंने विधान परिषद के चुनाव के लिए पर्चा भर दिया. इस दौरान उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, बेटा आदित्य और तेजस भी साथ रहे. चुनावी हलफनामे में उद्धव ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है. इसके तहत उन्होंने अपनी और अपने परिवार की 143.26 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. इसमें चल और अचल संपत्ति शामिल हैं. बता दें कि अचल संपत्ति में जमीन, मकान आदि आते हैं. वहीं चल संपत्ति में गाड़ी, बैंक खाते, शेयर आदि आते हैं.
हलफनामे के मुताबिक, उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि के नाम 61.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. और 81.37 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इन पर 15.50 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. इसमें से उद्धव पर 4.06 करोड़ रुपये का लोन है. वहीं रश्मि ठाकरे पर 11.44 करोड़ रुपये का लोन बाकी है.
उद्धव के पास दो घर और खेती की जमीन भी
उद्धव ठाकरे के नाम दो घर हैं. एक है मातोश्री. दूसरा मातोश्री के सामने अभी बन रहा है. यह रश्मि और उद्धव, दोनों के नाम है. लेकिन उद्धव ठाकरे के पास कोई कार नहीं है. उनके नाम पर रायगड और अकोला में खेती की जमीन है. उन्होंने अपनी कमाई के स्रोत में कंपनियों के शेयर और डिविडेंड का जिक्र किया है. उद्धव के पास 21.68 करोड़ रुपये के शेयर हैं.
Aadity Rashmi Uddhav Thackeray 700
उद्धव ठाकरे के सीएम बनने के बाद आदित्य और रश्मि ठाकरे उनके साथ खड़े सेलिब्रेट करते हुए. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

उद्धव के खिलाफ पुलिस में 23 शिकायतें दर्ज हैं. इनमें से 14 'सामना' और हिंदी में प्रकाशित होने वाले 'दोपहर का सामना' अखबार से जुड़े मामले हैं. उन्होंने अपने दोनों बेटों को खुद पर निर्भर नहीं बताया है.
उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' की संपादक हैं. विभिन्न कारोबारों और हिस्सेदारियों से उन्हें आय होती है. इनके नाम भी रायगड में खेती की जमीन है. रश्मि के पास 1.35 करोड़ रुपये मूल्य के जेवर हैं.
उद्धव ठाकरे (फोटो: PTI)
उद्धव ठाकरे (फोटो: PTI)

उद्धव के पास छह बैंक खाते
उद्धव ठाकरे के छह बैंक खाते हैं. इनमें 1.49 करोड़ रुपये हैं. वहीं रश्मि के बैंक खातों में 12.57 लाख रुपये बताए गए हैं. इनके अलावा रश्मि के अपने बेटों आदित्य और तेजस के साथ ज्वॉइंट बैंक खाते भी हैं. इनमें 5.88 करोड़ रुपये हैं. उद्धव ठाकरे के बड़े बेटे आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री हैं. उनके पास पर्यावरण मंत्रालय का जिम्मा है.
बता दें कि उद्धव ठाकरे के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन के चार अन्य उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. शिवसेना की ओर से उद्धव के अलावा नीलम गोर्हे ने नामांकन किया. एनसीपी के दो उम्मीदवार शशिकांत शिंदे और अमोल मिटकरी हैं. इनके अलावा किरण पावसकर और शिवाजीराव गर्जे को डमी कैंडिडेट के रूप में पर्चा भराया गया है. कांग्रेस से राजेश राठौड़ ने पर्चा भरा है. विधान परिषद के लिए 21 मई को चुनाव होंगे.


Video: मजदूरों के किराए पर अरविंद केज़रीवाल और नीतीश कुमार के बीच क्या बातें हो रही हैं?

Advertisement