The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Udaipur Murder: both accused a...

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

आरोपियों की धरपकड़ की खबर के बीच उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Advertisement
Udaipur-Murder
उदयपुर हत्याकांड के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में. (तस्वीरें- आजतक)
pic
सौरभ
28 जून 2022 (Updated: 29 जून 2022, 02:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति की हत्या से बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. राजस्थान पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. इंडिया टुडे/आजतक पर दोनों आरोपियों की एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें दोनों आरोपियों मोहम्मद रियाज अख्तारी और मोहम्मद गोस को पुलिस की गिरफ्त में देखा जा सकता है. खबर के मुताबिक पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे. बताया गया है कि पुलिस ने उनको राजस्थान के राजसमंद जिले से पकड़ा है.

खबरों के मुताबिक ये सनसनीखेज वारदात 28 जून को शाम ढलने से पहले हुई. आरोपी मोहम्मद रियाज़ अख्तारी और मोहम्मद गौस कन्हैयालाल की दुकान में घुसे. कन्हैयालाल दर्जी का काम करते थे. आरोपियों ने नाप देने के बहाने धारदार हथियार से उनकी हत्या की है. बाद में उन्होंने हत्या का और उसे अंजाम देने की बात खुद बताते हुए वीडियो जारी किया. बताया गया है कि इन दोनों ने कथित रूप से निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या की है. पिछले महीने नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर एक टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर काफी बड़ा हंगामा हुआ था.

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा ने राजस्थान पुलिस के अधिकारी गजेंद्र सिंह से बात की. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ही दोनों आरोपियों को राजसमंद में पकड़ा. गजेंद्र ने बताया कि दोनों आरोपी एक बाइक पर सवार थे. उन्हें नाकाबंदी के दौरान हिरासत में लिया गया था. वहां से दोनों को उदयपुर लाया जा रहा है. इस बीच खबरें चल रही हैं कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कन्‍हैया लाल की हत्‍या का एक आरोपी मोहम्‍मद रियाज राजस्थान के ही भीलवाड़ा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि वो पिछले 21 साल से उदयपुर में रह रहा था. हत्या की खबर सामने आने के बाद भीलवाड़ा में पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं.

इस बीच, घटना को लेकर उदयपुर में तनाव का माहौल देखा जा रहा है. हत्या की जानकारी सामने आने के थोड़ी ही देर बाद इलाके की सड़कों पर भीड़ उतर आई. लोग नारेबाजी करने लगे. माहौल को देखते हुए उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक इलाके में धारा 144 भी लगा दी गई है. इसके अलावा उदयपुर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा एवं सवीना पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये अगले आदेश तक जारी रहेगा.

इंडिया टुडे/आजतक की खबर के मुताबिक आरोपी मोहम्मद रियाज़ ने 11 दिन पहले एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में रियाज़ कह रहा है कि वो इस वीडियो को तब जारी करेगा जिस दिन वो ‘अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले का सिर कलम कर देगा’. वीडियो में रियाज दूसरों को भी हत्या के लिए उकसा रहा है.

 

 

 

 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement