The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Twitter War between Chetan Bha...

कुमार विश्वास और चेतन भगत के बीच बातों की जूतमपैजार

ट्विटर पै दोनों में लड़ाई बाज गी. खत्म हुई तब. जब दोनों ने डेडिकेट की एक दूसरे को कविता.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
कुलदीप
22 जनवरी 2016 (Updated: 22 जनवरी 2016, 01:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ट्विटर पै लड़ाई बाज गी भाई. एक तरफ 'कोई दीवाना, कोई पागल' वाले कविराज कुमार विश्वास. दूसरी तरफ 'हाफ गर्लफ्रेंड' के पप्पा नॉवेलिस्ट, एक्सपर्ट, डांस जज चेतन भगत. दोनों भिड़ गए. जमकर बहसबाजी हुई और खत्म तब हुई, जब दोनों ने एक-दूसरे पर कविता दे मारी. लेकिन कहानी शुरू कहां से हुई? यहां से कि रुपया गिर गया है. अब गिर गया है तो कुमार विश्वास ने किया ये कि चेतन भगत के कुछ पुराने (UPA के समय के) ट्वीट रिट्वीट मार दिए. जिसमें वह कह रहे हैं कि बताइए रुपया 65 तक पहुंच गया है, लेकिन न 'फैमिली' कुछ बोल रही है, न 'इकोनॉमिस्ट पीएम'. Kumar vishwas vs Chetan Bhagat1 कुमार ने लिखा कुछ नहीं पर मतलब साफ था. कि जब रुपया 65 था तो चेतन मनमोहन सरकार के खिलाफ लिख रहे थे. अब 68 के करीब है, लेकिन वह मोदी सरकार के खिलाफ नहीं बोलते. यूं भी बहुत सारे लोग बेचारे चेतन को 'भक्त' कहते रहते हैं. कुमार की इस चतुराई भरी हरकत से चेतन का ईगो टच हो गया. उन्होंने तीन पार्ट में ट्वीट करके अपनी बात कही. वो ये थी. https://twitter.com/chetan_bhagat/status/690435162878902274 https://twitter.com/chetan_bhagat/status/690435446376128512 https://twitter.com/chetan_bhagat/status/690435657597087745 मतलब गुरु तुम तो हो ही 'मोदी हेटर.' रुपया कई वजहों से गिरता है. हम एक्सप्लेन कर सकते हैं, पर तुमको नहीं करेंगे क्योंकि तुम पर्सनल कमेंट करने लगोगे और उस लेवल तक क्या है ना, अपन जा नहीं पाते. चेतन ने इतना कहा और आगे की कहानी ये हुई. https://twitter.com/chetan_bhagat/status/690437441153556480 https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/690443419714506752 https://twitter.com/chetan_bhagat/status/690437952002875392 खुन्नस बढ़ती है तो आदमी पुराने ट्वीट खंगालता है. 2 जनवरी 2010 का ट्वीट था. कुमार ने बड़े प्रेम से इसका जवाब लिख दिया. https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/690452808634490881 और फिर ट्विटर के बादशाह KRK की एंट्री: chetan krk फिर दोनों ने फिर एक दूसरे के लिए शायरी कही: कुमार: अपना ही साया (रिट्वीट) देख के तुम जाने-जहां घबरा गए अभी तो ये पहली मंजिल है अभी से ही क्यों शरमा गए चेतन: शायर जी, हम पर भार नहीं राजनीति का, आप ध्यान से रहना मफलर वाले ने डांट दिया तो फिर हमसे ना कहना https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/690448881415491584

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement