7 जनवरी 2016 (Updated: 7 जनवरी 2016, 09:04 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
ट्विटर अब काम कर रहा है एक ऐसे फीचर पर जिसमें आप लिख सकेंगे लंबे-लंबे ट्वीट. बिलकुल फेसबुक के स्टेटस के माफिक.
तो भैया अगर ट्विटर का ये टेस्ट ठीक-ठाक गया तो आप ट्विटर पर भी गधे पर निबंध लिख सकेंगे. जैसे फेसबुक पर लिखा करते हैं. ट्विटर की लंबी पोस्ट की मैक्सिमम लिमिट 10,000 कैरेक्टर्स होगी. जो ट्विटर के मैसेज का भी मैक्सिमम साइज होता है. हालांकि कैरेक्टर्स की लिमिट ऊपर-नीचे भी की जा सकती है.
लेकिन घबराइये मत. आपके ट्विटर फीड का लुक नहीं बदलेगा. ट्वीट 140 कैरेक्टर्स बड़ी ही दिखेगी. उसके साथ होगा एक ऑप्शन जिस पर क्लिक कर के आप पूरी पोस्ट पढ़ सकेंगे. साथ ही ट्विटर स्पैम ट्वीट पर रोक लगाने के लिए भी कदम उठाएगा.