The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • twitter teen feminist shows of...

मैं लड़की हूं और मेरे शरीर पर बाल हैं, तो?

लोगों ने उसे रेजर खरीदने की सलाह दी. पर उसने अच्छे से सबकी खबर ली.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
12 जनवरी 2016 (Updated: 12 जनवरी 2018, 03:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
18 साल की इस लड़की ने ट्विटर पर एक तस्वीर लगाई अपनी. तस्वीर ने बवाल मचा दिया. सिर्फ इसलिए कि फोटो में दिख रहे थे लड़की के पेट और जांघ के बाल. https://twitter.com/iranikanjari/status/679877987211194368 सुरैया टेक्सस में रहती है. इरानी, पाकिस्तानी और इंडियन मूल की है. किसी भी टीनएजर की तरह उसे ट्विटर पर छोटी-बड़ी चीजें शेयर करना पसंद है. खुद पर प्यार आ रहा था तो अपने पेट की एक सेल्फी खींच कर लगा दी. उसे क्या मालूम था कि सोशल मीडिया पर भसड़ मच जाएगी. किसी ने सुरैया को रेजर खरीदने की सलाह दी. तो किसी ने उसे भद्दा कहा. पर सुरैया ने अपनी फोटो नहीं हटाई. लड़ती रही. एक-एक को बताया कि सुंदरता वैक्स कराई हुई चमड़ी से नहीं तय होती. सुरैया ने i-d नाम की एक अंग्रेजी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया. जिसकी कुछ बातें कर रहा है लल्लन आपसे शेयर. suraiya 5"मुझे पता है मेरे शरीर पर बाल हैं. और लोगों को ये अच्छा नहीं लगता. पर उस तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं था जो किसी को भड़का दे. मैंने तस्वीर लगाई क्योंकि I was feeling myself." suraiya 1"नफरत भरे ट्वीट अधिकतर लड़कों ने किए. जो लोग साउथ ईस्ट एशिया के हैं, वो मुझे सरप्राइज नहीं करते. पर दूसरे देशों के मर्द भी इतनी छोटी सोच रखते हैं ये मुझे उस दिन पता चला. मुझे रियलाइज हुआ कि सुंदरता को लेकर हमारी मान्यताएं रेसिस्ट हैं. हम उसे सुंदर मानते हैं जो पश्चिमी देशों के पैमाने पर सुंदर होता है."suraiya 2"जब मैंने मां को इस बारे में बताया, वो चीख पड़ीं. कि लड़की ने खानदान की नाक कटवा दी. फिर मैंने उन्हें समझाया कि ये मेरी और उनकी जैसी औरतों के लिए है. और वो मेरी बात समझ गयीं."suraiya 3"मेरी समझ से बालों का उगना एक क्रिएटिव बात है. ये बाल कुछ भी हो सकते हैं. मैं अपने आप को एक बगीचे, एक जंगल या अपने देश की धरती की तरह देख सकती हूं."(सभी तस्वीरें ट्विटर से)

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement