मैं लड़की हूं और मेरे शरीर पर बाल हैं, तो?
लोगों ने उसे रेजर खरीदने की सलाह दी. पर उसने अच्छे से सबकी खबर ली.
Advertisement

फोटो - thelallantop
18 साल की इस लड़की ने ट्विटर पर एक तस्वीर लगाई अपनी. तस्वीर ने बवाल मचा दिया. सिर्फ इसलिए कि फोटो में दिख रहे थे लड़की के पेट और जांघ के बाल.
https://twitter.com/iranikanjari/status/679877987211194368
सुरैया टेक्सस में रहती है. इरानी, पाकिस्तानी और इंडियन मूल की है. किसी भी टीनएजर की तरह उसे ट्विटर पर छोटी-बड़ी चीजें शेयर करना पसंद है. खुद पर प्यार आ रहा था तो अपने पेट की एक सेल्फी खींच कर लगा दी. उसे क्या मालूम था कि सोशल मीडिया पर भसड़ मच जाएगी.
किसी ने सुरैया को रेजर खरीदने की सलाह दी. तो किसी ने उसे भद्दा कहा. पर सुरैया ने अपनी फोटो नहीं हटाई. लड़ती रही. एक-एक को बताया कि सुंदरता वैक्स कराई हुई चमड़ी से नहीं तय होती.
सुरैया ने i-d नाम की एक अंग्रेजी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया. जिसकी कुछ बातें कर रहा है लल्लन आपसे शेयर.



