रक्षा मामलों से जुड़ी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर रफ़ाल जेट का मुद्दा उठा दिया. इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जुएल ओराम और राहुल गांधी के बीच बहसाबहसी हो गयी.
बैठक में ‘डिमांड फॉर ग्रांट्स’ को लेकर चर्चा हो रही थी. मतलब वित्त वर्ष 2021-22 के लिए डिफ़ेंस से जुड़े कामों के लिए अतिरिक्त बजट की मांग पर चर्चा. सूत्रों के हवाले से आई ख़बर बताती है कि राहुल गांधी चर्चा के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत से कुछ सवाल पूछने लगे. राहुल गांधी 5 मिनट बोल पाए थे कि कमिटी के चेयरमैन जुएल ओराम ने उनको टोक दिया.
खबरों के मुताबिक, चेयरमैन ने कहा कि राहुल गांधी ने काफी सवाल पूछ लिए हैं. ये भी कहा कि वो काफी ग़ैरज़रूरी और मुद्दों से हटकर सवाल करते हैं. ज्यादा समय लेने का हवाला भी दिया. राहुल गांधी ने पलटकर सवाल किया. कहा कि बताइए कि उनके सवाल ग़ैरज़रूरी कैसे हैं. ऐसा है तो वह माफ़ी मांग लेंगे. इस पर चेयरमैन ने कोई टिप्पणी नहीं की. उसके बाद चाय के लिए ब्रेक हो गया.
सवाल उठता है कि राहुल गांधी ने ऐसा कौन-सा सवाल पूछ दिया था? दरअसल राहुल गांधी रफ़ाल विमान का जिक्र ले आए थे. उन्होंने बिपिन रावत से पूछा कि अगर वायुसेना की ज़्यादा फाइटर जेट की जरूरत है तो 126 के बजाय36 रफ़ाल जेट क्यों ख़रीदे जा रहे हैं?राहुल ने पाकिस्तान और चीन की चुनौतियों का भी हवाला दिया. इस पर जनरल बिपिन रावत ने जवाब में कहा कि हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड से स्वदेशी फ़ाइटर जेट भी ख़रीदे जा रहे हैं.
इस बीच बसपा से सांसद दानिश अली भी सीन में आ गए. उन्होंने प्रश्न कर दिया कि आखिर भारतीय एजेंसी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को रफ़ाल बनाने का काम क्यों नहीं दिया गया? दानिश अली ने ये भी कहा कि इस बैठक में सदस्यों को अपना पक्ष रखने की अनुमति देनी चाहिए. बीजेपी और कांग्रेस के सदस्य भी बोलने लगे. हंगामा हो गया.
याद होगा, 2019 के लोकसभा चुनाव में रफ़ाल डील को कांग्रेस पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाया था. पार्टी का पूरा कैम्पेन रफ़ाल सौदे के आसपास केंद्रित था. राहुल भी खूब गरजे थे. लेकिन चुनाव में सफलता नहीं मिली. रफ़ाल जेट भी भारत आ गए.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर बताती है कि राहुल गांधी ने इसके अलावा चीन की सीमा के हालात पर भी बात करनी चाही थी. इस पर भी चेयरमैन जुएल ओराम ने आपत्ति की थी. बताया जा रहा है कि ओराम ने बाद में राहुल को LAC पर बात करने के लिए अलग से समय दिया.
बता दें कि पिछली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में भी राहुल गांधी और चेयरमैन के बीच वाकयुद्ध हुआ था. तब राहुल गांधी और कांग्रेस के सदस्यों ने कमिटी की बैठक से वॉकआउट कर दिया था. रक्षा मामलों की इस संसदीय समिति में कुल मिलाकर 31 मेंबर हैं. 21 लोकसभा के और 10 राज्यसभा के.