The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Tusshar Kapoor explained why he chose serogacy rather than adoption to become a father

तुषार कपूर ने बताया कि पिता बनने के लिए उन्होंने सेरोगेसी को क्यों चुना?

तुषार कपूर के जवाब में परेशान करने वाली हकीकत है.

Advertisement
Img The Lallantop
तुषार 2016 में सेरोगेसी के जरिये पिता बने थे.
pic
नेहा
27 मार्च 2020 (Updated: 27 मार्च 2020, 04:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तुषार कपूर बॉलीवुड एक्टर हैं. लेकिन आजकल फिल्मों से दूर अपने बेटे की परवरिश में बिजी में हैं. तुषार 2016 में सेरोगेसी के जरिये पिता बने थे. उनके बेटे का नाम लक्ष्य है. हाल ही में तुषार करीना कपूर के रेडियो शो व्हॉट विमेन वॉन्ट (महिलाएं क्या चाहती हैं) में पहुंचे थे. तुषार ने करीना को बताया कि उन्होंने बच्चा गोद लेने की बजाय सेरोगेसी के जरिये पिता बनने का फैसला क्यों किया?

तुषार ने कहा,


मुझे अपना बच्चा चाहिए था. क्या पता मैं भविष्य में बच्चा गोद लूं. कल किसने देखा है. ऐसा नहीं हो सकता कभी नहीं कहना चाहिए. जो लोग शादी करते हैं उनके स्टीरियोटिपिकल परिवार होते हैं. वो अपने बच्चे चाहते हैं, तो सिंगल पेरेंट होने के नाते मैं क्यों नहीं? पता नहीं ये क्यों होता है कि अगर आप सिंगल हो और आप अपना बच्चा चाहते हो, तो लोग बोलते हैं, आप गोद क्यों नहीं लेते? अरे, पूरी दुनिया खुद के बच्चे पैदा कर रही है, तो हम क्यों नहीं कर सकते?

तुषार ने इंटरव्यू में बताया कि कब उन्हें महसूस हुआ कि वो पिता बनने के लिए तैयार हैं. तुषार ने कहा कि जब वो 35 साल के हुए तब उन्हें लगा कि वह पिता बनने के लिए तैयार हैं. तुषार कहते हैं,


मैं नर्वस हो रहा था भविष्य को लेकर. मुझे पता है अभी मेरे में एनर्जी है और मैं बच्चे के साथ खेल-कूद सकता हूं. 15-20 साल बाद जब मैं 50 साल का हो जाऊंगा, तब अपने बच्चों के साथ वैसे नहीं खेल सकूंगा जैसे आज खेल सकता हूं. तो मुझे इसके बारे में जल्दी सोचना था. मैं तब बहुत एक्साइटेड था, लेकिन नर्वस भी था. 

Ekta Kapoor With Her Parents Brother And Nephew
परिवार के साथ एकता और तुषार कपूर.

तुषार की बहन एकता कपूर भी मम्मी बन चुकी हैं. एकता 2019 में सेरोगेसी के जरिये एक बेटे की मां बनी थीं. उनके बेटे का नाम रवि है.

Video : जॉनी लीवर ने जैमी लीवर के साथ टिक-टॉक वीडियो में छोटा छतरी की यादें ताज़ा करदी

Advertisement