The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Tomato Price Rise Arhar Dal Price Also Inflated Inflation Household Budget

टमाटर और धनिये के बाद अरहर दाल और जीरा भी महंगे, लोगों का बजट बिगड़ गया

पहले 120 तो अब 160 रूपये प्रति किलो बिक रही अरहर की दाल. जीरा 330 से करीब 750 रुपये प्रति किलो पर पहुंचा.

Advertisement
Tomato Price Rise Arhar Dal Price Also Inflated Inflation Household Budget
टमाटर के बाद अब अरहर दाल और जीरा भी महंगे. (फोटो: इंडिया टुडे/सुशांत मेहरा)
pic
प्रज्ञा
30 जून 2023 (Updated: 30 जून 2023, 08:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अरहर की दाल का दाम 160 रुपये प्रति किलो हो गया है. इससे पहले टमाटर, अदरक, धनिया और लहसुन भी सैकड़ा पार कर चुके हैं. इंडिया टुडे से जुड़े सुशांत मेहरा की रिपोर्ट के मुताबिक, जीरे का दाम भी आसमान छू रहा है. एक महीने पहले तक जो जीरा 330 से 400 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वही अब 700 से 740 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. दुकानदारों का कहना है कि माल की कमी की वजह से ऐसा हो रहा है. इसके चलते ग्राहकों का बजट बिगड़ गया है.

दालों की कीमत बढ़ी?

अशोक गुप्ता दिल्ली के खारी बावली में थोक का काम करते हैं. उन्होंने बताया,

"पिछले एक महीने में दालों का दाम 20 से 25 रूपये तक बढ़ा है. सबसे ज्यादा अरहर की दाल के दाम बढ़े. आने वाले दिनों में ये और बढ़ सकते हैं."

अरहर की दाल पहले 120 रुपये प्रति किलो बिक रही थी. वहीं मूंग की दाल की कीमत 110 रूपये प्रति किलो थी. अब ये बढ़कर 130 रूपये प्रति किलो पहुंच गई है. उड़द 120, चना 65 और मसूर 90 रूपये प्रति किलो बिक रही थीं. अब उड़द 150, चना 85 और मसूर 120 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रही हैं.

दालों की कीमत बढ़ने के संबंध में ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने बताया,

“केंद्र सरकार की स्टॉक लिमिट उन पर लागू होती है. लेकिन विदेशी इंपोर्टर दाल को बाहर ही स्टॉक कर रहे हैं. और अरहर का बाजार इंपोर्टेड सप्लाई पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है. ऐसे में इसका सीधा असर बाजार पर दिखाई दे रहा है.”

लोग क्या कह रहे हैं?

गुरुग्राम में रहने वाली दीपिका कहती हैं,

"टमाटर के बिना कोई भी सब्जी अधूरी लगती है. लेकिन टमाटर 120 रुपये प्रति किलो बिका रहा है. यही नहीं, मंडी में ज्यादातर सब्जियां 100 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिक रही हैं. तोरी 100, बैंगन 80, खीरा 70, करेला 80, बींस 80 और तो और धनिया 200 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. सब्जियों की कीमतों में तो मानो आग लग गई है. आम आदमी कहां से खाए और कहां कटौती करे."

कृष्णा नगर में रहने वाली सुरुचि भी कुछ ऐसा ही बताती हैं. वो बताती हैं कि उनके घर में चार लोग हैं. हर महीने लगभग दो हजार रुपये का राशन आता था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से उन्हें तीन हजार से साढ़े तीन हजार रुपये तक का राशन लेना पड़ रहा है. और इस राशन में देसी घी शामिल नहीं है.

Advertisement