1 अगस्त 2016 (Updated: 1 अगस्त 2016, 10:59 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
देश के तीन स्टेट. राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली. एक ही तरह का क्राइम - रेप. राजस्थान के बाड़मेर में रिश्तेदारों ने मां-बेटी को किया सेक्शुअली असॉल्ट. यूपी के शिकोहाबाद में ऑटो-ड्राइवर के साथ मिलकर को-पैसेंजर ने किया गैंग रेप. और ईस्ट दिल्ली में 16 साल की लड़की का रेप. सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने उसे जला डाला. नीचता की हद पार कर दी लोगों ने. बारी-बारी से खुद ही पढ़ लीजिए.
बाड़मेर में मां-बेटी को रिश्तेदारों ने किया सेक्शुअली असॉल्ट
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक औरत और उसकी बेटी को 20 लोगों ने सेक्शुअली असॉल्ट किया. मारा-पीटा भी. साथ ही जबरदस्ती पेशाब पिलाया. वो भी पब्लिक प्लेस में. ये लोग उस औरत के सगे-संबंधी थे. पुलिस ने उन 20 में से 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया है.
बाड़मेर जिले से 20 किलोमीटर की दूरी पर बसा है एक गांव. नाम है असड़ा की बेरी. ये औरत अपने परिवार के साथ वहां रहती है. उसने अपनी 16 साल की बेटी की शादी फिक्स कर रखी थी. वो भी अपने ससुराल वालों और रिश्तेदारों से बिना सलाह लिए. इसी बात की उन लोगों को खुन्नस थी.
शुक्रवार को दोनों मां-बेटी एक प्रोग्राम में जा रहे थे. रास्ते में उन्हें उनके रिश्तेदारों ने घेर लिया. उन नासपीटों ने पहले औरत के कपड़े फाड़े. फिर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडी घुसेड़ी और जबरन पेशाब पिलाया. उन लोगों ने उसकी 16 साल की बेटी को भी नहीं छोड़ा. उसके साथ भी छेड़छाड़ की.
पता नहीं किसने एंबुलेंस को फोन कर दिया. एंबुलेंस वहां आ पहुंची. पर औरत के रिश्तेदारों ने उसके ड्राइवर को डरा-धमका कर भगा दिया. ड्राइवर वहां से चला गया. और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. उसके बाद पुलिस आई और पीड़िता को बाड़मेर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां दोनों का इलाज चल रहा है.
उस औरत के हसबैंड ने थाने जा कर कंप्लेन लिखाई. पुलिस ने 3 को धर लिया है. उसमें से दो तो औरत के भतीजे और तीसरा भतीजे का बेटा है. पुलिस बाकी 17 को भी खोज रही है. उन पर रेप, किडनैपिंग के साथ और भी कई चार्ज लगाए गए हैं. संडे को उनकी पेशी लोकल कोर्ट में हुई. जज ने सभी को तीन दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
शिकोहाबाद में ऑटो-ड्राइवर ने पैसेंजर के साथ मिलकर किया रेप
शनिवार की शाम शिकोहाबाद में एक ऑटो ड्राइवर और एक पैसेंजर ने एक औरत का गैंग रेप किया. वो शादीशुदा थी. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर और उस पैसेंजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
उस औरत का होमटाउन एटा है. उसे शिकोहाबाद जाना था. शनिवार को वो वहां पहुंची. उसने हुमायूंपुर के लिए ऑटो लिया. उसमें उसके अलावा एक और पैसेंजर था. उसने ड्राइवर के साथ मिलकर प्लान बनाया. औरत को लूटने का. उसने औरत को कोल्ड-ड्रिंक ऑफर की, जिसमें उसने नशे की दवा मिला दी थी. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वो औरत बेहोश हो गई. दोनों फिर उसे दादीमाई गांव ले गए. एक बोरिंग के पास बारी-बारी से रेप किया. करीब 20 हजार कैश और उसका मोबाइल फोन भी ले उड़े.
संडे की सुबह वो औरत गांव वालों को बेहोशी की हालत में मिली. उन लोगों ने पुलिस को इन्फॉर्म किया. पुलिस वहां पहुंची, तो देखा कि एक आदमी उस औरत के पास बैठकर दारू पी रहा है. वो भी उसका रेप करना चाहता था. औरत ने उन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों को खोज रही है.
हफ्ते पहले दिल्ली में 16 साल की बच्ची से रेप
दिल्ली में पिछले हफ्ते 16 साल की एक लड़की का रेप हुआ. सबूत पर लीपा-पोती करने के लिए आरोपी ने लड़की को उसी के घर में जला दिया. उस वक्त वो घर में अकेली थी.
गुरुवार को लड़की का जला शरीर उसकी मां को मिला. फौरन पुलिस को फोन किया. पुलिस को पहले लगा कि ये सुसाइड है. पर जांच के बाद पता चला कि लड़की को गला घोंट कर मारा गया था.
लड़की की दोस्त ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के दो लड़के उसका काफी दिनों से पीछा कर रहे थे. उन दोनों ने लड़की को सेक्सुअली असॉल्ट भी किया है. इस बयान के आधार पर दोनों सस्पेक्ट को पुलिस ने धर लिया है.