वीडियो: कार में कोई न था, खुद स्टार्ट हुई और चल पड़ी
कमज़ोर दिल वाले ये वीडियो ना देखें!
चीन के पिनियांग का एक वीडियो है. पार्किंग में एक कार खड़ी थी. ड्राइवर इंजन बंद करके गया था. चाभी भी नहीं थी. गाड़ी के सामने चढ़ाई थी. अचानक से गाड़ी चल पड़ी. स्टोर के अंदर घुस गई. CCTV कैमरे में सब रिकॉर्ड भी हो गया. स्टोर के मालिक ने पुलिस को फ़ोन किया. ख़ोजबीन की गई तो देखा गाड़ी में कोई भी नहीं था. गाड़ी अचानक कैसे स्टार्ट हुई. वो भी बिना चाभी के. चढ़ाई पर कैसे चढ़ गई. किसी के पास कोई जवाब नहीं था.
कुछ इंजीनियर लोगों का कहना है, इंजन में कुछ गड़बड़ हो गई थी. इसीलिए गाड़ी अपने आप चल पड़ी होगी.
वीडियो पोस्ट किया है चीन के एक न्यूज़ चैनल ने. देख लो.
https://twitter.com/XHNews/status/768029900997586944
1997 में एक फिल्म आई थी. ट्रक्स. जिसमें एक ट्रक में जान आ जाती है. फिर वो अपने मालिक को मारने लगता है. वैसा ही कुछ केस लग रहा है हमको. फिल्म का ट्रेलर देख लो. सेम टू सेम यही वाली फीलिंग आ जाएगी.
https://www.youtube.com/watch?v=lhIR8DaeqWA