9 साल की पाकिस्तानी बच्ची का गाना हुआ वायरल
पाकिस्तानी बच्ची है. देशभक्ति गाना गा रही है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
पाकिस्तान का आज़ादी वाला दिन था. जैसे हमारे यहां हर 15 अगस्त पर 'ऐ मेरे वतन के लोगों' याद आता है. पाकिस्तान का एक बहुत फेमस देशभक्ति गीत है, 'ऐ वतन के सजीले जवानों'. यह गाना 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय जमीलुद्दीन आली ने लिखा था. नूरजहां ने इसका ओरिजिनल वाला वर्जन गया था.
पाकिस्तान के एक स्कूल में पढ़ने वाली 9 साल की महमूना साजिद ने जब ये गाना गाया. उनके टीचर भी सन्न रह गए. इतनी प्यारी आवाज़ है इस बच्ची की. उसके भाई का कहना है कि वो पिछले 5 सालों से हर सिंगिंग कम्पटीशन जीतती आ रही है. फेसबुक पर भी खूब वायरल हो रहा है उसका गाया हुआ ये गाना.
'ऐ वतन के सजीले जवानोंमेरे नगमें तुम्हारे लिए हैंसरफरोशी है ईमान तुम्हाराजुर्रतों के परिस्तार हो तुमजो हिफाज़त करे सरहदों की वो फलकबोस दीवार हो तुमऐ शुजात के जिंदा निशानोंमेरे नगमें तुम्हारे लिए हैंतुम पे जो कुछ लिखा शायरों नेउसमें शामिल है आवाज़ मेरीउड़ के पहुंचोगे तुम जिस फलक परसाथ जाएगी परवाज़ मेरीचांद तारों के ऐ राजदारों,मेरे नगमें तुम्हारे लिए हैं'गाना कोई भी गाए. किसी भी देश के लिए गाया जाए. बच्ची का टैलेंट देखकर हमारे तो रोएं खड़े हो गए. अब इसी का नूरजहां वाला वर्जन भी सुन लीजिए.