पता चल गया कि सिंगर गुरु रंधावा पर किसने और क्यों हमला किया था?
हमले के बाद वहां से जाने की बजाय गुरु वापस स्टेज पर क्यों चले गए?
Advertisement

गुरु को आंख के ऊपर चार टांके लगे हैं, उन्हें लाल घेरे में दिखाया गया है. वहीं दूसरी तस्वीर में हमले के फौरन बाद तौलिए से अपना खून रोकते गुरु रंधावा.
30 जुलाई की शाम गुरु के इंस्टाग्रैम अकाउंट पर एक पोस्ट आया. सबसे पहले इस पोस्ट में गुरु की कुशल-क्षेम बताई गई और फिर बात आगे बढ़ी. इस पोस्ट में लिखा गया-
''गुरु इंडिया आ चुके हैं. दाहिने भौंह पर चार टांके और यूएसए-कैनडा टूर की भारी सफलता के साथ. ये घटना 28 जुलाई (रविवार) को वैंकूवर में हुई.''
ये घटना क्यों और कैसे हुई इसके बारे में बात करते हुए गुरु की टीम ने लिखा-
''गुरु ने स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे एक पंजाबी आदमी को ऐसा करने से मना किया, क्योंकि वो पब्लिक के लिए परफॉर्म कर रहे थे. पहले तो वो आदमी माना नहीं और बार-बार स्टेज पर चढ़ने की कोशिश करता रहा. जब ऐसा नहीं हो पाया, तो वो स्टेज के पीछे खड़े लोगों के साथ मारपीट करने लगा. वो एक लोकल प्रमोटर सुरिंदर संघेरा का जानने वाला था, इसलिए उन्होंने शो के दौरान उस आदमी को वहां से बाहर भेज दिया. लेकिन जैसे ही शो खत्म हुआ और गुरु स्टेज छोड़कर जाने लगे, वो पंजाबी आदमी वापस आया और गुरु के चेहरे पर एक मुक्का मार दिया.''इस पोस्ट में आगे गुरु की टीम ने बताया कि इस मुक्के की वजह से गुरु के माथे और भौंह से खून निकलने लगा. लेकिन गुरु वहां से लौटने के बदले वापस स्टेज पर चले गए. उन्होंने जनता को अपनी चोट दिखाई. ऐसे में हमला करने वाला शख्स अपने कुछ साथियों के साथ वहां से भागने लगा, जिन्होंने भी उन्हें रोकने की कोशिश की वो उन पर मुक्के बरसाते हुए निकल गए.
वीडियो देखें: सिंगर गुरु रंधावा पर कनाडा में शो ख़त्म करने के बाद हमला हो गया