रानी लक्ष्मीबाई पर वो फिल्म, जिसे देखने के बाद कंगना की मूवी किसी को याद नहीं रहेगी
ट्रेलर ऐसा है, तो फिल्म कैसी होगी!
Advertisement

देविका भीसे स्टारर इस फिल्म को स्वाति भीसे ने लिखा और डायरेक्ट किया है.
1) रानी लक्ष्मीबाई की कहानी कम से कम इंडिया में तो सबको पता है. जिसे नहीं भी पता थी, उसे 'मणिकर्णिका' के बाद पता लग चुकी है. झांसी की रानी थी लक्ष्मीबाई. उनके किंगडम को भारत पर राज करने वाले ब्रिटिश अपने साथ मिलाना चाहते थे. ताकि वो पूरे देश पर कब्जा कर सकें. लेकिन लक्ष्मीबाई ने अपना राज्य देने से मना कर दिया और अंग्रेज़ों ने उन पर हमला कर झांसी छीन लिया. लक्ष्मीबाई अपने हक, लोगों और सम्मान के लिए लड़ीं और शहीद हो गईं. इस फिल्म की कहानी ये नहीं है कि ब्रिटिश झांसी जीत लेते हैं. कहानी ये है कि उन्हें उसके लिए युद्ध करना पड़ा. और उसमें रानी लक्ष्मीबाई ने उन्हें शहादत से पहले पानी पिला दिया.

फिल्म के एक पोस्टर में रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में देविका भीसे.
2) जहां तक 'मणिकर्णिका' और 'द वॉरियर क्वीन ऑफ झांसी' की तुलना की बात है, वो तो एक ही विषय पर बात करने वाली दो अलग-अलग फिल्मों के बीच होगी ही. इस केस में 'द वॉरियर क्वीन ऑफ झांसी' लीड में है. क्यों- क्योंकि ये सिर्फ रानी लक्ष्मीबाई की कहानी नहीं दिखाती. एक सोच की बात करती है. उन सशक्त महिलाओं की बात करती है, जिन्हें पुरुष खुद से कमतर आंकते थे. जैसे ट्रेलर के एक सीन में हमें एक डायलॉग सुनाई देता है. एक आदमी लक्ष्मीबाई से पूछता है- ''क्या आपको वाकई लगता है कि इन महिलाओं को आप पुरुषों की तरह लड़ना सीखा देंगी?
इसके जवाब में रानी कहती हैं- नहीं, मैं उन्हें पुरुषों से बेहतर तरीके से लड़ना सिखाऊंगी.'
'

फिल्म के एक वॉर सीन में देविका भीसे.
3) इस फिल्म में एक्टिंग वाला हिस्सा दमदार नज़र आ रहा है. 'द मैन हू न्यू इंफिनिटी' (The Man Who Knew Infinity) में काम कर चुकीं देविका भीसे ने फिल्म में लीड यानी कि रानी लक्ष्मीबाई का रोल किया है. फिल्म में देविका के साथ मिलिंद गुणाजी होंगे, जो गंगाधर राव का, अजिंक्य देव तात्या टोपे का, आरिफ ज़कारिया गौस खान का और यतिन कार्येकर मोरोपंत का किरदार निभाएंगे. इनके अलावा रुपर्ट एवर्ट (शेक्सपीयर इन लव, द क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया), बेन लैंब (द वाइट रिवर्स, नाउ यू सी मी 2), डेरेक जैकबी (डेड अगेन, ग्लैडिएटर) और जोडी मे (अ वर्ल्ड अपार्ट, अ क्वाइट पैशन) जैसे हॉलीवु़ड एक्टर्स भी नज़र आएंगे.

'द वॉरियर क्वीन ऑफ झांसी' के ट्रेलर में देविका भीसे, अजिंक्य देव, रुपर्ट एवर्ट, बेन लैंब और डेरेक जैकबी (बाएं से दाएं).
4) इस फिल्म को 'फ्रॉम द मेकर्स ऑफ द मैन हू न्यू इंफिनिटी' कहकर प्रमोट किया जा रहा है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है मशहूर भरत नाट्यम डांसर स्वाति भीसे ने. स्वाति देविका की मां भी हैं. इस फिल्म की कहानी स्वाति और देविका ने साथ मिलकर लिखी है. 'द मैन हू न्यू इंफिनिटी' से इस फिल्म के तीन कनेक्शन हैं. पहला, वो फिल्म भी एक भारतीय (मैथेमटिशियन श्रीनिवास रामानुजन) की बायोपिक थी और ये भी है. दूसरा, उस फिल्म में भी देविका ने काम किया था और इसमें भी कर रही हैं. और तीसरा, देव पटेल स्टारर रामानुजन बायोपिक को भी स्वाति भीसे ने प्रोड्यूस किया था. और इस फिल्म से वो बतौर राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जुड़ी हुई हैं.

मां स्वाति के साथ देविका भीसे. दूसरी तस्वीर में फिल्म की शूटिंग के दौरान घोड़े के साथ देविका.
5) 'द वॉरियर क्वीन ऑफ झांसी' बुलाने से पहले इस फिल्म का नाम था- 'स्वर्ड एंड सेप्टर्स: द रानी ऑफ झांसी' (Swords and Sceptres: The Rani of Jhansi). वैसे तो ये फिल्म पूरी तरह इंग्लिश में है लेकिन एकाध जगह किरदार मराठी भाषा बोलते भी सुनाई देते हैं. फिल्म बनकर तैयार है. कुछ समय पहले ही इसे Vancouver Women In Film Festival में प्रीमियर किया गया था. फिल्म 15 नवंबर, 2019 को रिलीज़ हो रही है. फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं: