The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • The new Nike ad called the ultimate courage features Chris moiser, america's first transgender athelete

नाइकी के नए ऐड में छा गए अमेरिका के पहले ट्रांसजेंडर ऐथलीट

इस ऐड में नज़र आते हैं क्रिस मोजर.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
श्री श्री मौलश्री
12 अगस्त 2016 (Updated: 12 अगस्त 2016, 10:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
खेल की दुनिया ऐसी है जहां सबसे माचो, सबसे मज़बूत और सबसे ताकतवर ही आगे बढ़ सकता है. लेकिन इस स्टीरियोटाइप को तोड़ता है नाइकी कंपनी का नया ऐड. 'अल्टीमेट करेज'. इस ऐड में नज़र आते हैं क्रिस मोजर. अमेरिका के पहले ट्रांसजेंडर ऐथलीट. क्रिस ने खेलों में अपनी शुरुआत महिला टीम से की थी. फिर 2015 में उन्होंने अमेरिका की मेल डुएथॉन टीम में जगह बना ली. ऐसा करने वाले वो पहले ट्रांसजेंडर हैं. डुएथॉन वो स्पोर्ट है जिसमें दौड़ना और साइकिल चलाना एक के बाद एक लगातार जुड़ा होता है. इस ऐड में क्रिस दिखते हैं दौड़ते हुए. साइकिल चलते हुए. जिम में एक्सरसाइज करते हुए. ये पहली बार है जब कोई ट्रांसजेंडर नाइकी के ऐड में नज़र आया है. अपने आप में एक बहुत ही बड़ी बात है.  क्रिस कहते हैं, वो नहीं जानते थे कि वो 'आदमियों' के सामने कम्पटीशन में टिक भी पाएंगे या नहीं. वो आदमियों से तेज़ दौड़ पाएंगे या नहीं. उनको ये भी नहीं पता था कि टीम के लोग उनको अपनाएंगे भी या नहीं. अपनी ट्रेनिंग के दौरान उनको कई बार सब कुछ छोड़छाड़ कर भाग जाने का मन भी किया. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. लगे रहे. जैसी नाइकी की टैग लाइन है, जस्ट डू इट. क्रिस ने भी अमेरिका की टीम में जगह बनाई. चैंपियनशिप जीती. और अब वो रियो ओलंपिक्स में सबसे ज्यादा चलाए जाने वाले नाइकी के टीवी ऐड का हिस्सा हैं. क्रिस कहते हैं कि वो बचपन से नाइकी के ऐड में आना चाहते थे. और इसके लिए ज़रूर था सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनना. क्रिस ओलंपिक्स में हिस्सा तो नहीं ले पाए क्योंकि उनका खेल डुएथॉन ओलंपिक्स में नहीं खेला जाता. लेकिन रियो में हर छोटी-बड़ी स्क्रीन पर क्रिस का चेहरा पूरी दुनिया देख रही है. क्रिस को खूब सारी बधाइयां मिल रही हैं. अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'वाह, जैसा कि आप सोच सकते हैं, जो कमेंट्स और मैसेज मुझे मिल रहे हैं वो मुझे और बहुत सारा काम करने की प्रेरणा दे रहे हैं.' https://twitter.com/TheChrisMosier/status/763385262747648000 वीडियो देख लो https://www.youtube.com/watch?v=_gq8PO9XK2Y

Advertisement