आज यानी 28 अक्टूबर 2023 को जब दिन शुरू हुआ, तो उत्तरकाशी में टनल वाली साइट पर एकतेजी थी. बंद हुई टनल में घुसे मजदूर तेजी से खुदाई कर रहे थे. वो सुरंग को खोदकरउन मजदूरों के पास जल्दी पहुंचने की कोशिश में थे, जो 12 नवंबर से सुरंग ढहने केकारण अंदर फंसे हुए थे. सुबह 10 बजे के आसपास खबर आई - फंसे हुए मजदूर महज 5 मीटरदूर हैं. फिर एक और खबर आई - दूरी अब महज 4 मीटर रह गई है. फिर 3 मीटर, फिर 2 मीटर.और ये बुलेटिन तैयार होने तक वो सभी 41 मजदूर सुरंग से बाहर आ गए हैं. आज शो मेंइसी रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बात करेंगे.