The Lallantop
adda-banner
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: उत्तरकाशी की सुरंग से आई ये बड़ी ख़ुशख़बरी!

सरकार के मुताबिक 9 दिनों से सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों से लगातार संपर्क बना हुआ है. उनके पास खाना-पानी और बिजली पहुंच रही है. जल्दी ही उन्हें बहार भी निकाल लिया जाएगा.

Advertisement
20 नवंबर 2023
Updated: 20 नवंबर 2023 23:11 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वो 41 मजदूर हैं, जो उत्तरकाशी के एक निर्माणाधीन सुरंग में 9 दिन से फंसे हुए हैं. ये बाहर कब आएंगे? नहीं पता. ये बाहर कैसे आएंगे? ये भी नहीं पता. बस उम्मीद लगातार बनी हुई है, और प्रयास लगातार जारी हैं. ब्रीफ़ में बताएं तो 12 नवंबर को सिल्कयारा और बरकोट को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सुरंग धंस गई. इसमें 41 मजदूर फंस गए. ये मजदूर यूपी, झारखंड, उत्तराखंड, असम, बिहार, और हिमाचल से आते हैं. सुरंग में फंसे इन मजदूरों को बहार निकालने में क्या दिक्कत आ रही है? आज शो में इसी पर बात होगी. 
 

thumbnail

Advertisement