मनोज बाजपेयी, सलमान-अक्षय के जूते में पांव डालने जा रहे हैं लेकिन मोजे पहनकर
The Family Man teaser: नाम सुनकर आपने जो सोचा, सीरीज़ उससे आगे की चीज़ दिखाएगी.
Advertisement

एमेजॉन प्राइम वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' के तीन अलग-अलग दृश्यों में मनोज बाजपेयी.
1) नाम में क्या रखा है- जिस नाम से ही बोरियत की बू आती हो, उसे कोई अपने प्रोजेक्ट का टाइटल क्यों बनाएगा? सरप्राइज़ फैक्टर के लिए. मतलब ये सीरीज़ आपको चौंकाएगी कि आपने नाम सुनकर जो गेस किया था, वो गलत था. जो आपने सोचा था सीरीज़ उससे आगे की चीज़ दिखाएगी.

सीरीज़ के एक सीन में योगा करता मनोज बाजपेयी का किरदार श्रीकांत तिवारी.
2) सीरीज़ के टीज़र में क्या है? एक मिडल क्लास आदमी है श्रीकांत तिवारी. अपने अपार्टमेंट के कंपाउंड में बैठा योगा कर रहा है. अनुलोम-विलोम का अभी अनुलोम भी पूरा नहीं हुआ था कि हमें एक के बाद एक आने वाले सीन्स में इस आदमी की जर्नी दिखा दी जाती है. ये जर्नी है देश के एक टॉप क्लास जासूस की. इतने में श्रीकांत के फोन पर आया मैसेज योग में खलल डाल देता है. मैसेज है बॉस का, जो तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कह रहा है. और ये सबकुछ होता है सिर्फ 40 सेकंड में.

अपनी टीम के साथ मिशन पर निकला श्रीकांत. इस फोटो में आपको गुल पनाग भी नज़र आ रही होंगी.
3) मोटा-मोटी क्या बात है? देखिए कुल जमा बात ये है कि श्रीकांत तिवारी एक फैमिली मैन है. घर में पत्नी और दो बच्चे हैं, जिन्हें ये भी नहीं पता कि उनका पति/पिता काम क्या करता है. लेकिन हमें पता है. श्रीकांत एनआईए (National Investigation Agency) के स्पेशल सेल में काम करता है. देश के अलावा उसका परिवार भी उसकी जिम्मेदारी है. इस लुका-छुपी, भारी प्रेशर और कम पगार वाली नौकरी से वो अपना पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ कैसे मैनेज करता है, ये सीरीज़ इसी बारे में है.

अपने शिकार पर बंदूक ताने मनोज का किरदार. लेकिन यहां मामला कॉम्प्लिकेटेड है. मनोज के सिर पर भी बंदूक तनी हुई है.
4) मनोज के अलावा इस सीरीज़ की जिम्मेदारी किस पर है? शाहरुख की पिक्चर आई थी 'चेन्नई एक्सप्रेस', उसमें एक गाना था '1 2 3 4 गेट ऑन द डांस फ्लोर'. उस गाने में जो हीरोइन थीं वो इस सीरीज़ में मनोज की पत्नी का रोल कर रही हैं. उनका नाम है प्रियमणि. और साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में ये काफी बड़ा नाम है. मनोज की कलीग के रोल में 'डोर' वाली गुल पनाग हैं. और संभवत: इनके बॉस के रोल में हैं 'बाज़ीगर' के मदन चोपड़ा यानी दलीप ताहिल, जिन्हें मारकर शाहरुख ने अपना बदला पूरा किया था. टीज़र में एक झलक 'फिल्मिस्तान' फेम शारिब हाशमी की भी मिलती है. प्रियमणि याद नहीं आईं, तो ये गाना देखिए:
5) सीरीज़ के असली हीरोज़- इस सीरीज़ को लिखा है सुमित अरोड़ा यानी उस पुरुष ने जिन्होंने 'स्त्री' के डायलॉग्स लिखे थे. राइटिंग डिपार्टमेंट में उनके साथ रवि शंकर मुप्पा और सुमन कुमार भी हैं. डायरेक्शन का जिम्मा है राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की जोड़ी के मजबूत कंधों पर. यहां कंधा से एक और जोक याद आया था लेकिन ड्रॉप कर दिया. खैर, राज और कृष्णा इससे पहले 'शोर इन द सिटी' और 'गो गोवा गॉन' जैसी सफल और अलग स्टाइल की फिल्में बना चुके हैं. लेकिन इनके खाते में 'हैप्पी एंडिंग' और 'अ जेंटलमैन' जैसी फिल्में भी हैं. इसलिए फिंगर्स क्रॉस्ड वाली अवस्था में हैं. 5 सितंबर को सीरीज़ का ट्रेलर आना है, बाकी बातें तब.
अब यहां तक आ ही गए हैं, तो 'The Family Man' Teaser भी देखते जाइए:
वीडियो देखें: 'बैटमैन' वाले 'जोकर' की ओरिजिन स्टोरी दिखाएगी ये फिल्म