थलपति विजय ने अपने माता-पिता समेत 11 लोगों के खिलाफ कोर्ट केस कर दिया
चर्चा थी कि थलपति विजय पॉलिटिक्स जॉइन करने वाले हैं, उसका जवाब भी मिल गया है.
Advertisement

पहली तस्वीर में थलपति विजय. दूसरी तस्वीर में अपने माता और पिता के साथ विजय.
एक्चुअली विजय ने ये कंप्लेंट इसलिए फाइल की है क्योंकि 2020 में उनके पिता ने उनके फैन क्लब के नाम पर एक पॉलिटिकल पार्टी रजिस्टर करवा दी थी. एस.ए. चंद्रशेखर ने विजय के फैन क्लब 'विजय मक्कल इयक्कम' के नाम पर 'ऑल इंडिया थलपति विजय मक्कल इयक्कम' नाम की पॉलिटिकल पार्टी इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के यहां रजिस्टर करवा दी थी. इससे सबको ये लगा कि विजय खुद राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. मगर विजय ने ये साफ कर दिया कि इस पॉलिटिकल पार्टी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वो पार्टी उनके पिता ने शुरू की है. साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से ये पार्टी नहीं जॉइन करने की गुज़ारिश की.

अपनी अगली फिल्म 'बीस्ट' के पोस्टर पर थलपति विजय.
अब विजय ने इस पूरे मसले पर एक स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें वो लिखते हैं-
''मेरे पिता ने जो भी राजनीतिक बयान दिए हैं, उससे मेरा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई कनेक्शन नहीं है. मेरे पिता की जो भी राजनीतिक आकांक्षाएं हैं, मैं उसे फॉलो करने के लिए बाध्य नहीं हूं. मैं अपने फैन्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो उस पार्टी से न जुड़ें, जो मेरे पिता ने शुरू की है. अगर कोई मेरे नाम, तस्वीर, या मेरे फैन क्लब्स का दुरुपयोग अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए करता है, तो मैं उसके खिलाफ ज़रूरी एक्शन लूंगा.''
Official statement from #ThalapathyVijay
— RIAZ K AHMED (@RIAZtheboss) November 5, 2020
's Side!!!#Thalapathy
@actorvijay
@BussyAnand
@Jagadishbliss
@V4umedia_
pic.twitter.com/z7hz7ywpin
विजय पिछले दिनों अपनी नई फिल्म की घोषणा को लेकर चर्चा में थे. 'मास्टर' की जबरदस्त सफलता के बाद विजय ने अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है. इस फिल्म का नाम होगा Beast. इस फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगड़े, सेल्वाराघवन, योगी बाबू और शाइन टॉम चाको जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. 'बीस्ट' 2022 में पोंगल पर रिलीज़ हो सकती है.
दूसर तरफ उनकी फिल्म 'मास्टर' को हिंदी में रीमेक किए जाने की भी चर्चा चल रही है. पहले खबर थी कि 'कबीर सिंह' फेम प्रोड्यूसर मुराद खेतानी के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म में सलमान खान नज़र आ सकते हैं. मगर अभी इस मामले में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. क्योंकि अभी फिल्म के हिंदी वर्ज़न की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.