The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • thailand elephant killed a girl who was having fun with him

थाईलैंड घूमने गई थी, हाथी को नहला रही थी, गुस्से में हाथी ने जान ले ली

गार्सिया आम पर्यटकों की तरह ही थाईलैंड में हाथियों के साथ समय बिताने गई थीं. गार्सिया वहां पर हाथी को नहला रही थी. हाथी को नहलाते समय उसे इस बात का अंदाजा नहीं था की हाथी उस पर हमला कर सकता है.

Advertisement
thailand The elephant Aattack on girl who was having fun was killed
थाइलैंड में हाथी ने लड़की पर हमला किया (फोटो : X/Instagram)
pic
लल्लनटॉप
6 जनवरी 2025 (Updated: 6 जनवरी 2025, 05:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करने वाले थाइलैंड से एक बुरी खबर सामने आई है. स्पेन की एक 22 साल की लड़की अपने दोस्त के साथ मौज-मस्ती करने थाईलैंड पहुंची थी. ब्लैंका ओजंगुरेन गार्सिया नाम की लड़की अपने दोस्त संग साउथवेस्टर्न थाईलैंड पहुंची थी. जहां हाथी को नहलाते वक्त हाथी ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लैंका आम पर्यटकों की तरह ही साउथवेस्टर्न थाईलैंड स्थित ‘कोह याओ एलीफैंट केयर सेंटर’ पहुंची थी. वो हाथियों के साथ समय बिताने गई थीं. गार्सिया वहां पर हाथी को नहला रही थी. हाथी को नहलाते समय उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह उस पर हमला कर सकता है. गार्सिया पर हाथी ने अपने दांतों से हमला कर दिया. हाथी के बड़े दांतों के हमले से गार्सिया बुरी तरह से घायल हो गई थी. घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

इस घटना के वक्त उनके साथ उनका बॉयफ्रेंड भी मौजूद था. हालांकि अभी तक उनके बॉयफ्रेंड के इस हादसे में घायल होने पर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. कई एक्सपर्ट्स के अनुसार हाथी ने गार्सिया पर हमला तनाव की वजह से किया था. बताया जा रहा है कि ये तनाव पर्यटकों से की बढ़ती भीड़ की वजह से हो सकता है .

कानून की पढ़ाई कर रही थी गार्सिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक गार्सिया नॉर्थवेस्ट स्पेन के वेलाडोलिड शहर की रहने वाली थी. गार्सिया स्पेन के ही पैम्प्लोना में यूनिवर्सिटी ऑफ नवरा में पढ़ाई कर रही थी. वो पांचवें वर्ष की छात्रा थी. वें कानून और इंटरनेशनल रिलेशन की पढ़ाई कर रही थी. उन्होंने कुछ समय पहले ही एक यूनिवर्सिटी एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लिया था. इस प्रोग्राम के तहत ही वें ताइवान की एक यूनिवर्सिटी पहुंची थी. गार्सिया के साथ हुई दुःखद घटना पर यूनिवर्सिटी ने भी एक बयान जारी किया है. यूनिवर्सिटी ने अपने बयान में घटना पर दुख के साथ उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें: थाईलैंड जाने के लिए जी रहे भारतीय पर्यटकों की मौज ही मौज, फ्री वीजा अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा

थाईलैंड में हाथी से बचकर रहना

थाईलैंड में हाथियों की आबादी काफी ज्यादा है. वहां घूमने पहुंचे पर्यटकों को हाथी बहुत आकर्षित करते है. थाईलैंड में हाथियों के शो भी काफी बड़ी संख्या में आयोजित किये जाते है. जानकारी के लिए बता दे कि थाईलैंड में 4,000 से ज्यादा जंगली हाथी हैं. ये वहां स्थित अभयारण्यों, पार्कों और प्रकृति में रहते हैं. इनके अतिरिक्त लगभग 4,000 पालतू हाथी भी हैं. जिनका इस्तेमाल आम तौर पर पर्यटकों के लिए किया जाता है. इन हाथियों को अक्सर आइसोलेटेड रखा जाता है. पर्यटकों को लुभाने के लिए इनसे अप्राकृतिक गतिविधियां कराई जाती हैं. थाईलैंड के राष्ट्रीय उद्यान विभाग के आकड़े हैरान कर देने वाले है. पिछले 12 वर्षों में थाईलैंड में जंगली हाथियों के हमलों से 227 मौतें हुई है. इनमें से 39 मौतें तो पिछले साल ही हुई है.

वीडियो: पड़ताल: हाथी पर बैठे बाघ वाले वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?

Advertisement