The Lallantop

थाईलैंड जाने के लिए जी रहे भारतीय पर्यटकों की मौज ही मौज, फ्री वीजा अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा

थाईलैंड सरकार के इस फैसले से भारतीय पर्यटक वहां 60 दिनों के लिए रह सकते हैं. साथ ही वे अपने प्रवास को 30 और दिनों के लिए भी बढ़वा सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
थाईलैंड ने भारतीय पर्यटकों को एक खुशखबरी दे दी है. (तस्वीर:आजतक)

थाईलैंड में घूमने का मन बना रहे भारतीयों के लिए खुशखबरी है. यहां की सरकार ने भारतीय पर्यटकों का फ्री वीजा अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया है. पहले यह सुविधा 11 नवंबर को खत्म होने वाली थी. थाईलैंड सरकार के इस फैसले से भारतीय पर्यटक वहां 60 दिनों के लिए रह सकते हैं. साथ ही वे अपने प्रवास को 30 और दिनों के लिए भी बढ़वा सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बिना वीजा के 60 दिनों तक थाईलैंड में रुकने को मुहर लगी

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, टूरिज्म अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (TAT) ने अपने फ्री वीजा एंट्री निर्णय की पुष्टि की है. इसे भारत में मौजूद थाईलैंड एम्बेसी के अधिकारियों ने भी स्वीकृति दे दी है. इस फैसले के तहत अब भारतीय सैलानी थाईलैंड में बिना वीजा के 60 दिनों तक रह सकते हैं. और अगर वे ज्यादा दिनों के लिए रुकना चाहें तो इमिग्रेशन ऑफिस जाकर इस मियाद को 30 दिनों के लिए बढ़वा सकते हैं. इस फैसले से पर्यटकों के लिए थाईलैंड जाने की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी.

पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से इस योजना की शुरुआत पिछले साल 10 नवंबर को हुई थी जोकि 10 मई तक लागू थी. इसके बाद योजना को 11 नवंबर, 2024 तक के लिए विस्तार दिया गया. लेकिन अब इस पॉलिसी को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है. यानी भारतीय नागरिक फ्री वीजा पर कब तक थाईलैंड की यात्रा कर सकेंगे इसकी कोई अंतिम तारीख नहीं आई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर भारत सरकार ने कनाडा से क्या कहा?

भारतीय सैलानियों की पसंदीदा जगह में से एक थाईलैंड

अपने प्राकृतिक द्वीपों, लज़ीज जायके और खूबसूरत नाइट लाइफ के लिए प्रसिद्ध थाईलैंड भारतीयों के लिए आकर्षण का केंद्र हमेशा से रहा है. इस साल जनवरी से जून के बीच भारत से थाईलैंड जाने वाले पर्यटकों की संख्या दस लाख का आंकड़ा पार कर गई है. ‘द हिंदू’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 के शुरुआती छह महीनों में भारत से दस लाख से ज्यादा पर्यटकों ने थाईलैंड का दौरा किया. इसकी तुलना में 2023 में कुल 16 लाख 28 हजार 542 भारतीय पर्यटकों ने थाईलैंड की यात्रा की थी. 2024 में थाईलैंड जाने वाले पर्यटकों की कुल संख्या में भारत, चीन और मलेशिया के बाद तीसरे स्थान पर है.

वीडियो: दुनियादारी: 'रेड लाइट इलाका' और सेक्स टूरिज्म के लिए कुख्यात थाईलैंड का ये सच आपको नहीं पता होगा

Advertisement

Advertisement