'युद्ध रोक दो नहीं तो... ', थाईलैंड-कंबोडिया सैन्य संघर्ष में हुई ट्रंप की एंट्री, दोनों को 'डराया'
Donald Trump ने Thailand और Cambodia के शीर्ष नेताओं से बातचीत की. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. ट्रंप ने कहा कि दोनों देश सीजफायर पर बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं. पर कैसे? ये भी बताया है.
.webp?width=210)
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि थाईलैंड और कंबोडिया सीजफायर (Thailand-Cambodia Ceasefire) पर बातचीत करने के लिए सहमत हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी जानकारी दी. ट्रंप ने कहा कि अगर कोई देश लड़ रहा है तो अमेरिका उसके साथ व्यापार समझौता नहीं करेगा.
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद ने 24 जुलाई को हिंसक रूप ले लिया. अब तक दोनों पक्षों की तरफ से कई सैनिक और नागरिक मारे जा चुके है. डॉनल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से बातचीत की. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर दी.
कंबोडिया से ट्रंप की बातचीतट्रुथ पर एक पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया. उन्होंने लिखा,
थाईलैंड के साथ युद्ध रोकने के संबंध में अभी-अभी कंबोडिया के प्रधानमंत्री से बात की. मैं अभी थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री को फोन कर रहा हूं, ताकि सीजफायर और वर्तमान में चल रहे युद्ध खत्म करने की अपील कर सकूं. संयोग से, हम दोनों देशों के साथ व्यापार पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अगर कोई देश लड़ रहा है, तो हम उसके साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते.

इस दौरान ट्रंप ने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष को उनकी मदद से रोका गया था. ट्रंप ने कहा,
थाईलैंड से ट्रंप की बातचीतकंबोडिया और थाईलैंड के बीच युद्ध में कई लोग मारे जा रहे हैं. यह मुझे पाकिस्तान और भारत के बीच हुए संघर्ष की याद दिलाता है, जिसे सफलतापूर्वक रोक दिया गया था.
एक दूसरी पोस्ट में डॉनल्ड ट्रंप ने बताया कि कंबोडिया की तरह थाईलैंड भी तत्काल सीजफायर और शांति के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री से बहुत अच्छी बातचीत रही. दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद ऐसा मालूम होता है कि दोनों पक्ष सीजफायर चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: कंबोडिया-थाईलैंड में गोलाबारी जारी, 32 की मौत, ये मुस्लिम देश सीजफायर की कोशिश में लगा
दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार
एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने निष्कर्ष के तौर पर कहा कि दोनों देश तत्काल सीजफायर चाहते हैं. साथ ही वे संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापारिक बातचीत पर भी वापस आना चाहते हैं. लेकिन जब तक लड़ाई बंद नहीं हो जाती. तब तक यह मुमकिन नहीं है.

थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथम वेचायाचाई ने ट्रंप को धन्यवाद दिया और कहा कि थाईलैंड सीजफायर के लिए सहमत है. फुमथम ने ट्रंप से यह भी कहा कि वे कंबोडिया के साथ सीजफायर पर जल्द से जल्द द्विपक्षीय बातचीत आयोजित करना चाहते हैं.
वीडियो: 'सीजफायर के लिए तैयार इजरायल...', डॉनल्ड ट्रंप ने हमास के लिए क्या कह दिया?