The Lallantop
Advertisement

नागालैंड वाले बीजेपी नेता की झाड़ू के साथ ये फोटो भयानक वायरल है, पूरा मामला जानिए

चुनाव से पहले नागालैंड BJP अध्यक्ष ने सड़क पर झमाझम झाड़ू लगाई

Advertisement
Nagaland BJP Temjen Imna Along post photo with broom
सड़क पर झाड़ू लगाते हुए नागालैंड बीजेपी के अध्यक्ष | फोटो: ट्विटर
9 फ़रवरी 2023 (Updated: 9 फ़रवरी 2023, 21:19 IST)
Updated: 9 फ़रवरी 2023 21:19 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नागालैंड BJP के अध्यक्ष (Nagaland BJP President) हैं तेमजेन इमना अलोंग (Temjen Imna Along). तेमजेन समय-समय पर अपने ट्विट और बतकही को लेकर चर्चा में बने ही रहते हैं. एक बार उनकी फोटो के बीच में कोई खाली थाली लेकर आ गया, तो इसे लेकर उन्होंने ट्विट कर दिया था. लिखा था कि कौन आ गया बीच में खाली थाली लेके. एक बार उन्होंने ट्विट कर बता दिया था कि मोदी ही उनके गुरु हैं.

तेमजेन के ट्विट खूब वायरल होते रहते हैं. लोगों के मजेदार रिएक्शन भी आते हैं. इसी तरह बुधवार, 8 फरवरी को उनका एक ट्वीट वायरल हो गया. इसमें वो सड़क पर झाड़ू लगाते दिख रहे हैं. इस ट्विट पर लोगों के खूब रिएक्शन आए हैं. लेकिन, पहले जानते हैं कि ट्विट में तेमजेन इमना अलोंग क्या लिखा.

उन्होंने लिखा,

‘फोटो के बहाने ही सही सफाई किया करो.'

आगे लिखा,  

‘जितनी फोटो खिचवाओगे उतनी गंदगी साफ होगी. कीप क्लिकिंग कीप क्लीनिंग’

लोगों ने क्या कहा?

नीलकंठ बख्शी ने तेमजेन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘सही पकड़े हैं अलांग भाई.’

हैशटैग फैलक्न बर्ड नाम के ट्वीटर यूजर ने सलाह देते हुए लिखा,

‘ये आपका काम नहीं है. जिसका काम है उसपर छोड़ दीजिए और अपना काम अच्छे से करिए. अगर आप और आपके दोस्त कोहिमा में हैं तो अपना काम अच्छे से करिए, आप अगर अपना काम अच्छ से करेंगे तो आपको सड़कों पर ये धूल मिट्टी भी देखने को नहीं मिलेगी.’

नाओसेन होओकिप ने कहा कि कम से कम 3 मीटर का इलाका साफ करिए. सिर्फ झाड़ू पकड़ने से कूड़ा गायब नहीं हो जाएगा.

प्रज्ञा श्रीवास्तव ने गड्ढे भरवाने की सलाह दे डाली.

अमित लहोटी ने फोटो खिंचवाते हुए रोड साफ करने का तरीका बता दिया...

चलते-चलते आपको बता दें कि नागालैंड में चुनावों का ऐलान हो चुका है. 27 फरवरी को 60 सीटों के लिए मतदान होगा और 2 मार्च को नतीजे आएंगे. इस समय नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है. 

वीडियो: नागालैंड में 'नो इलेक्शन' का नारा, विपक्ष के सारे MLA, CM नेफियू रियो के साथ क्यों आ गए?

thumbnail

Advertisement

Advertisement