The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Telugu cine star Pawan Kalyan fan Killed by Junior NTR fan

इस इंडियन सुपरस्टार के फैन ने दूसरे स्टार के फैन को मार दिया

मारने वाले आरोपी का नाम अक्षय कुमार.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
25 अगस्त 2016 (Updated: 25 अगस्त 2016, 12:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनेक्शन भी न कमाल की चीज होती है. बस हो गया तो हो गया. मत पूछो कैसे: FAN

दो तेलुगू स्टार हैं. पवन कल्याण और जूनियर एनटीआर. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में दोनों स्टार का अच्छा-खासा रौला है. इन दोनों स्टार्स के ही दो फैन हैं सुनील और विनोद. ये कहानी इन्ही दोनों स्टार्स और इनके फैन्स की है.
तमिलनाडु में जूनियर एनटीआर के फैन सुनील ने पवन कल्याण के फैन विनोद की जान ले ली. दोनों के बीच अपने-अपने स्टार्स को लेकर पहले तो बस बात सी हो रही थी. दोनों फैन्स अपने स्टार्स की तारीफ कर रहे थे. फिर ये तारीफ का वेग इस तरह बढ़ा कि दोनों लोग के बीच तेज तकरार होने लगी. दोनों फैन्स स्टार्स के स्टेटस को लेकर इतना लड़े कि सुनील ने चाकू से विनोद को गोद डाला.
ये घटना कर्नाटक के कोलर में हुई. यहां पर एक ऑर्गन डोनेशन कैंप लगा हुआ था. विनोद पवन कल्याण के नारे लगाकर डोनर्स के बीच जोश सा भर रहा था. इससे वहीं खड़ा सुनील गुस्सा गया. दोनों के बीच पहले बहस हुई. फिर रात को होटल में सुनील के दोस्त अक्षय कुमार ने विनोद को चाकुओं से गोद दिया.

विनोद

पुलिस ने अक्षय और सुनील के खिलाफ मर्डर केस दर्ज कर लिया है. दोनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पवन कल्याण एक्टर चिरंजवी के छोटे भाई हैं. और जूनियर एनटीआर टीडीपी लीडर, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और मशहूर एक्टर एनटीआर के परपोते हैं. पवन कल्याण विनोद के परिवार से मिलने गुरुवार को तिरुपति पहुंचे.

Advertisement