The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • teacher making reel during exa...

‘30 सेकेंड में 3 घंटे की मेहनत पर नंबर दे दिए’ इस टीचर की वायरल रील पर बुरा भड़के लोग

Viral video में एक Teacher स्कूल में किसी विषय की कॉपी जांचती दिख रही है (exam answer copy checking). बस दिख ही रही हैं, देखने से लग नहीं रहा कि जांच रही हैं, ऐसा भी लोगों का कहना है.

Advertisement
teacher viral video
वीडियो अब तक चार लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. (Image: viral video screenshot/ X)
pic
राजविक्रम
28 मई 2024 (Published: 08:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुराने जानकार बताते हैं कि बोर्ड परीक्षा (Board Exams) में केबल कनेक्शन कटवा दिया जाता था. ताकि बच्चे टीवी ना देखें. सिर्फ पढ़ाई करें. अब तो खैर वो दौर नहीं है, बच्चे फोन में ही सब कर लेते हैं. लेकिन दौर चाहे जो रहे, किसी परीक्षा को पास करने के लिए पढ़ना तो पड़ता है. पढाई के साथ-साथ तीन घंटे की परीक्षा में सब बराबर लिखना भी पड़ता है. ऐसे में अगर आपको पता चले कि आपकी कॉपी रील बनाते हुए चेक हो रही हो तो? ऐसी चेकिंग कि उसके सवाल-जवाब कुछ ना पढ़े जा रहे हों. तो गुस्सा तो आएगा ही? लोगों को भी आया बराबर आया, बताते हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हुआ. छपरा जिला नाम के एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा

पीपीयू एग्जाम की कॉपी जांचने की रील्स इंस्टाग्राम पर वायरल, मैडम पर FIR दर्ज.

वीडियो में एक महिला स्कूल में किसी विषय की कॉपी जांचती दिख रही है. कहें तो बस दिख ही रही हैं, देखने से लग नहीं रहा कि जांच रही हैं. ऐसा भी लोगों का कहना है. खैर वीडियो पर लोग अलग-अलग विचार रख रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया कि मैडम जी वायरल होना चाहती थीं, हो गईं वायरल. वहीं मैडम के एक और वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कहा

30 सेकेंड में 3 घंटे की मेहनत को जज करके नंबर बैठा दी, पीएचडी की डिग्री खरीदो और प्रोफेसर बनो.

 एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि पेपर चेक कर रही बावली आंसर तो पढ़ ही नहीं रही.  

ये भी पढ़ें: इंस्टा रील ने पकड़वा दिए दो शातिर चोर, बुजुर्ग दंपति के लाखों के गहने उड़ा भागे थे

कुछ इससे कॉफी नाराज नजर आए, एक ने लिखा कि रही से कॉपी ना जांचने वाले ऐसे अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर देना चाहिए. 

कुछ लोग कई सवाल भी पूछते नजर आए, जैसे कि वीडियो कौन बना रहा है? इसकी इजाजत कैसे मिली? क्या मैडम को पता है कि उनका वीडियो बनाया जा रहा है? खैर वीडियो कहां का है? इस बारे में तो पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन ये वीडियो देखने के बाद लोगों को अपनी मार्कशीट पर चढ़े नंबरों पर शक तो होगा, आपको क्या लगता है?

वीडियो: UP: युवक ने 8 बार डाला वोट, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement