रेस्तरां का 'चिकन शवरमा' खाने के बाद लड़की की मौत, 42 लोग अस्पताल में भर्ती
रेस्तरां से खाना खाने वाले 42 लोगों का इलाज चल रहा है. इन 42 लोगों में मेडिकल कॉलेज के छात्र, बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं.

तमिलनाडु के नमक्कल जिले के परमथी में कथित तौर पर शवरमा खाने के बाद एक 14 साल की लड़की की मौत हो गई और कई लोग बीमार पड़ गए. खबरों के मुताबिक लड़की ने 16 सितंबर को एक रेस्तरां से चिकन शवरमा खरीदकर खाया था. उसके बाद उसे फूड पॉइजनिंग हुई. 3 दिन बाद 19 सितंबर को उसकी मौत हो गई.
इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने बताया है कि रेस्तरां से खाना खाने वाले 42 लोगों का इलाज चल रहा है और सरकारी अधिकारी राज्य के सभी रेस्तरां की जांच करेंगे. इन 42 लोगों में मेडिकल कॉलेज के छात्र, बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. इन सभी लोगों ने उसी रेस्तरां से चिकन शवरमा, फ्राइड राइस और ग्रिल्ड चिकन जैसी चीजें खाई थीं, जहां से मृतक लड़की ने शवरमा लिया था. रेस्तरां का खाना खाने के बाद इन लोगों ने पेट ख़राब, चक्कर आना और उल्टी जैसी शिकायतें की थीं.
मृतक लड़की का नाम कलैयारासी बताया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एएस पेट्टई इलाके में रहने वाली कलैयारासी ने शनिवार देर रात को चिकन शवरमा खाया था. उसके साथ परिवार के लोगों ने भी चिकन शवरमा खाया था. अगले दिन कलैयारासी को घबराहट होने लगी. उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रविवार होने के कारण वहां डॉक्टर नहीं थे. बाद में परिवारवाले उसे घर लेकर आ गए. अगले दिन सुबह कलैयारासी की मौत हो गई.
एक दिन में 200 लोगों ने रेस्तरां से खाया खायारिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने कहा कि एक ही दिन में 200 लोगों ने रेस्तरां में खाना खाया था. अधिकारियों ने सभी लोगों की पहचान करके उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. उन्होंने बताया कि रेस्तरां से खाने के तीन सैंपल लिए गए हैं और जांच के लिए सेलम की एक लैब में भेज दिए गए हैं.
उधर रेस्तरां को सील कर उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों ने वहां से 42 किलो मांस जब्त कर नष्ट कर दिया है. घटना के मद्देनजर जिले भर में शवरमा/ग्रिल चिकन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मंत्री ने कहा,
“लड़की की मौत बहुत दुख की बात है. फूड सेफ्टी अथॉरिटी के अधिकारियों को समय-समय पर राज्य के रेस्तरां में गुणवत्ता जांच करने और एक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.”
इस मामले में पुलिस ने रेस्तरां के मालिक नवीन कुमार और ओडिशा के रहने वाले दो रसोइयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर IPC की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: चर्चित वीगन फूड इन्फ्लुएंसर की मौत पर छिड़ी बहस, क्या-क्या खाती थीं?
(ये स्टोरी लिखने में हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे अमृत राज झा ने सहयोग किया है.)
वीडियो: दलित महिला का बनाया खाना नहीं खा रहे बच्चे, सनातन पर जिस राज्य में विवाद हुआ, उसका सच ये है