इस महिला इंस्पेक्टर के जज्बे को सबने किया सलाम, जान बचाने के लिए बेहोश शख्स को कंधों पर उठाया
तमिलनाडु के चेन्नई की घटना, जहां भारी बारिश से हालात बहुत खराब हैं.
Advertisement

स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया से साभार है.
तमिलनाडु पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की वजह से बेहाल है. राजधानी चेन्नई समेत कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. सड़कों से लेकर घरों तक में पानी ही पानी भरा है. ज्यादा बारिश होने के कारण हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को अपने रोजमर्रा के काम करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन सब के बीच तमिलनाडु पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. इस चेहरे का नाम है इंस्पेक्टर राजेश्वरी. सोशल मीडिया पर इंस्पेक्टर राजेश्वरी का एक वीडियो जबर्दस्त वायरल है. पहले वीडियो देखें फिर आगे की बात करते हैं.
इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो चेन्नई के टीपी छत्रम इलाके के कब्रिस्तान का है. इसमें इंस्पेक्टर राजेश्वरी भारी बारिश के बीच एक शख्स को अपने कंधों पर उठाए हुए हैं. बताया गया है कि 28 साल का ये शख्स महिला पुलिस इंस्पेक्टर को बेहोशी की हालत में मिला. उसकी खराब हालत देख राजेश्वरी ने मानवीय धर्म निभाया. वो उस शख्स को इलाज के लिए ले जाने लगीं. किसी और पर हुक्म चलाने के बजाय उन्होंने खुद जिम्मेदारी ली और पीड़ित को खुद ही कंधों पर उठाकर एक गाड़ी से दूसरी गाड़ी की तरफ ले जाने लगीं. इस दौरान वे अपने आसपास खड़े लोगों से बात भी करती रहीं. वे तमिल में बात कर रही हैं. वीडियो देखकर लगता है कि राजेश्वरी लोगों को निर्देश दे रही थीं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बेहोश शख्स का नाम उदय कुमार है. इंस्पेक्टर राजेश्वरी की कोशिश की बदौलत उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.Inspector E. Rajeshwari of the Chennai Police just being the badass she always has been. Seen here rescuing a man found unconscious in the flooded city. Salute! pic.twitter.com/3tfte9AdTR
— Shiv Aroor (@ShivAroor) November 11, 2021
राजेश्वरी की तारीफ में टूट पड़ा ट्विटर
इंस्पेक्टर राजेश्वरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोग उनकी तारीफ करने टूट पड़े. क्या आम, क्या खास सबने जमकर उनकी प्रशंसा की है. आईएएस सुप्रिया साहू ने ट्वीट कर कहा,इंस्पेक्टर राजेश्वरी, आपसे ज्यादा मजबूत कंधे किसी और के नहीं. शाबाश. इतनी भयानक बारिश में किसी बेहोश इंसान की मदद करना और नजदीकी अस्पताल में पहुंचाना वाकई में काबिल-ए-तारीफ है.
No one has shoulders as strong as you Inspector Rajeshwari 💪Bravo. Helping out an unconscious man in terrible rains and rushing him to a nearby hospital in an auto is indeed laudable. Video by @Shilpa1308 #TamilNaduRains #Police #ChennaiRains2021 pic.twitter.com/VZqc2mLQ4U — Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) November 11, 2021अमित पोवले नाम के यूजर ने कहा,
ये है असली हीरो. इनके लिए मन में बहुत सम्मान है. उम्मीद है ये व्यक्ति बच जाएगा.
बी कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने कहा,She is the real hero...🙏🙏 Much much Respect for her. Hope the man has survived 🙏 https://t.co/dNAUl2FvsT
— Amit powle (@Amitpowle) November 11, 2021
मैं दिल से सलाम करता हूं. मानवता इसी तरह जीवित हैं.
My salute with soul..Humanity alive like this! https://t.co/51jfIRsHeA — PREDICTOR B.KUMAR (@predictor101) November 11, 2021
भारी बारिश के चलते दर्जन भर मौतें
तमिलनाडु में भारी बारिश अब लोगों की जान लेने लगी है. राज्य के राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव कुमार जयंत का कहना है कि बारिश से जुड़ी घटनाओं में शनिवार से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. चूंकि बारिश का कहर जारी है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. साथ ही ये भी आशंका जताई जा रही कि बंगाल की खाड़ी में बना दबाव 11 नवंबर की शाम को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध प्रदेश के बीच के तट को पार करेगा. इससे चेन्नई और इसके आसपास के इलाकों में और भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग ने 20 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इनमें चेन्नई के अलावा रानीपेट, तिरुवल्लुर, वेल्लोर, कल्लाकुरिची, तिरुपट्टूर जैसे जिले शामिल हैं.(ये स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहीं आरुषि ने लिखी है.)