मुंबई में मीटिंग चल रही थी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री 'ऊपर' से काम चालू करने की परमिशन ले आई
इस पूरे गेम के पीछे इस आदमी का हाथ है.
Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत के साथ आर.के सेल्वामणी और दूसरी तरफ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी.
पिछले दिनों कई नॉर्थ इंडियन फिल्मी संस्थानों ने मीटिंग की थी कि फिल्म-टीवी-वेब शोज़ की शूटिंग और उनसे जुड़े बाकी काम जल्द से जल्द कैसे शुरू किए जाएं. लेकिन जब तक ये लोग मीटिंग करते, उससे पहले FEFSI (Film Employees Federation of South India) के प्रेज़िडेंट आर.के. सेल्वामणी ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर काम शुरू करने इजाज़त मांगी थी. 4 मई को सेल्वामणी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी को लिखी चिट्ठी में कहा था-
''लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री के कई वर्कर्स बेरोज़गार हो गए हैं. डोनेशन और फंड्स की मदद से पिछले कुछ समय से असोसिएशन उनका ख्याल रख रहा है लेकिन अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही, तो वर्कर्स भूखे मर जाएंगे. ऐसे में मैं तमिलनाडु सरकार से पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू करने की अनुमति मांगता हूं. इसमें फिल्मों और टीवी शोज़ की डबिंग, री-रिकॉर्डिंग और एडिटिंग जैसे काम शामिल होंगे. अगर इतने काम भी शुरू हो जाते हैं, तो उससे कम से कम हमारे 40 फीसदी मजदूरों को रोज़गार मिल जाएगा.''

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी.
सेल्वामणी की इस रिक्वेस्ट पर अमल करते हुए मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने घोषणा की कि तमिलनाडु फिल्म इंडस्ट्री 11 मई से अपना पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू कर सकती है. साउंड मिक्सिंग, विज़ुअल इफेक्ट्स, कंप्यूटर ग्राफिक्स, डबिंग और एडिटिंग ऐसे काम हैं, जिनमें ज़्यादा लोगों की ज़रूरत नहीं पड़ती. हालांकि ये चीज़ इस पर निर्भर करता है कि कितने बड़े प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. डेली सोप वगैरह पर इस तरह की चीज़ों को करने के लिए 4 से 8 लोग चाहिए होते हैं.
जिस भी फिल्म या टीवी शो के मेकर्स लॉकडाउन के दौरान काम शुरू करना चाहते हैं, उन्हें उनके डिपार्टमेंट से जुड़ी अथॉरिटीज़ से परमिशन लेनी होगी. साथ उन्हें अपने प्रोजेक्ट और काम से जुड़ी सारी जानकारियां भी अथॉरिटीज़ को देनी होंगी. जब ये काम शुरू होंगे, तब काम करे सभी टेक्निशियंस को मास्क पहने रखना होगा और सभी ज़रूरी एहतियात बरतने होंगे.
वीडियो देखें: इस नई प्लानिंग के साथ बॉलीवुड में जल्द ही शुरू होने जा रही फिल्मों, टीवी और वेब सीरीज़ की शूटिंग