"आओ, मेरे बगल में खड़ी हो जाओ"- तमिलनाडु BJP चीफ अब कौन से विवाद में फंस गए?
महिला पत्रकार ने तमिलनाडु के BJP अध्यक्ष के अन्नामलाई से पूछा कि अगर वो राज्य यूनिट के अध्यक्ष नहीं होते, क्या तब भी BJP के साथ जुड़े रहते? इस पर अन्नामलाई ने पत्रकार से उनके बगल में आकर कैमरे के सामने खड़े होने को कहा.

तमिलनाडु BJP अध्यक्ष के. अन्नामलाई (K Annamalai) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने सवाल पूछने वाली एक महिला पत्रकार के साथ जिस ढंग से बात की उसकी निंदा हो रही है. सवाल से नाराज होकर के. अन्नामलाई ने महिला पत्रकार को कैमरे के सामने आने को कहा ताकि हर कोई देख सके कि वो कौन हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोयंबटूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकार ने अन्नामलाई से पूछा कि अगर वो राज्य यूनिट के अध्यक्ष नहीं होते, क्या तब भी BJP के साथ जुड़े रहते? इस पर अन्नामलाई ने पत्रकार से उनके बगल में आकर कैमरे के सामने खड़े होने को कहा ताकि टीवी पर दिखे कि सवाल किसने पूछा है.
उन्होंने कहा,
आओ. मेरे बगल में खड़ी हो जाओ. लोगों को टीवी के माध्यम से देखने दो कि मुझसे ऐसा सवाल किसने पूछा है. सवाल पूछने का एक तरीका होता है. 8 करोड़ लोगों को उस व्यक्ति के बारे में पता होना चाहिए जिसने इतना शानदार सवाल पूछा है.
आगे बोले,
मैं फुल टाइम राजनेता नहीं हूं. मेरी पहली पहचान एक किसान के तौर पर है, फिर एक राजनेता और फिर BJP के साथ होना.
साथी पत्रकारों ने महिला पत्रकार का बचाव करने की कोशिश की तो अन्नामलाई ने कहा कि वो सिर्फ रिपोर्टर को सही तरह से सवाल पूछने की सलाह दे रहे हैं. महिला रिपोर्टर से बोले कि बहन अच्छे इरादे के साथ सलाह दे रहा हूं.
ये भी पढ़ें- 'सिंघम' IPS से तमिलनाडु BJP के सबसे युवा अध्यक्ष बने अन्नामलाई की कहानी
मामले पर तमिलनाडु कांग्रेस महासचिव लक्ष्मी रामचंद्रन ने एक पोस्ट में लिखा,
हे भगवान...ये अहंकार और आत्मतुष्टता की पराकाष्ठा है. एक महिला पत्रकार को अपना काम करने के लिए डराया और शर्मिंदा किया जा रहा है! क्या वो सोचते हैं कि वो भगवान हैं? हम कब तक ये सहन करते रहेंगे? मैं राज्य की सभी महिला नेताओं से अनुरोध करती हूं कि वो इसकी निंदा करें और माफी की मांग करें!
कोयंबटूर प्रेस क्लब ने अन्नामलाई की इस हरकत की निंदा की है. अध्यक्ष एआर बाबू ने कहा,
पत्रकारिता पर नैतिकता का उपदेश देने से पहले अन्नामलाई को एक नेता होने की नैतिकता सीखनी चाहिए और सम्मान के साथ काम करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता नागरिकों और सरकार के बीच एक पुल के रूप में काम करती है.