पुरानी फिल्मों की हीरोइन साधना की मौत के बाद बॉलीवुड का एक नया रंग सामने आया. उनकी पुरानी दोस्त और एक्ट्रेस तबस्सुम ने मीडिया को बताया कि अपने आखिरी समय में साधना मुकदमों और बीमारी से बहुत परेशान थीं. उन्होंने फिल्म वालों से मदद मांगी लेकिन कोई उनकी मदद को नहीं आया. इमोशनल होते हुए तबस्सुम ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फिल्म लाइन वालों से मदद चाहि थी. लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की.
बताते चलें कि पिछले साल की दिसंबर में साधना को मुंह के घाव में ब्लीडिंग के चलते ऑपरेशन कराना पड़ गया था. मौत से पहले जब उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था,तब उन्हें तेज बुखार था. मौत के बाद उनके दोस्तों ने ये भी बताया कि उन्हें कैंसर था.
तबस्सुम की मानें तो खुशी के मौके पर जो बॉलीवुड वाले जुट जाते हैं, दुःख के वक़्त वो किसी के बारे में ये जानना तक जरुरी नहीं समझते कि वो किस हाल में हैं और क्या भुगत रहे हैं.