भारत की जीत का जश्न जमीन पर ही नहीं, 40 हजार फीट हवा में भी मनाया गया, वीडियो आया
T20 World Cup में India की जीत का जश्न लंदन जाने वाली फ्लाइट में बैठे यात्री मनाते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब Viral हो रहा है. आप भी देखिए इतनी ऊंचाई पर कैसे देखा गया फाइनल मुकाबला.

टीम इंडिया ने T20 World Cup 2024 जीत लिया. शनिवार, 29 जून को फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया. नामुमकिन नजर आ रही इस जीत को भारत की जमीन पर बैठे लोगों ने तो सेलिब्रेट किया ही किया. साथ ही इस जीत का जश्न समुद्र तल से 40,000 फीट ऊपर हवा में भी मनाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Videos) पर वायरल हो रहा है. और लोग इसको खूब शेयर भी कर रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Vinamralongani (विनम्र लोंगानी) नाम के एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट का है. फ्लाइट में सभी यात्री जीत का जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं. लोंगानी ने बताया कि ये वीडियो उनके दोस्त @i_hardeepsingh ने उनको भेजा था. जो विस्तारा की फ्लाइट में बैठा था. और मैच को अपने लैपटॉप पर लाइव देख रहा था.
उन्होंने पोस्ट शेयर करते वक़्त कैप्शन में लिखा, ‘T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत का जश्न 40,000 फीट ऊपर हवा में मनाया जा रहा है. मुझे ये वीडियो मेरे दोस्त हरदीप सिंह ने भेजा है.’
लोंगानी ने अपने पोस्ट में फ्लाइट में वाई-फाई सेवा मिलने को लेकर भी बात कही. उन्होंने अपने दोस्त के रेफेरेंस में लिखा, ‘इन-फ्लाइट वाई-फाई से तुन्हें प्यार हो जाना चाहिए अब!’
इसके बाद कुछ अन्य यूजर कमेंट सेक्शन में वाई-फाई और फ्लाइट का अपना दर्द बयां करते हुए दिखे. गौरव नाम के शख्स ने इंडिगो से सवाल किया कि आपकी फ्लाइट्स में इंटरनेट की सुविधा कब से मिलेगी?

वहीं लोंगानी ने अपने एक ट्वीट (थ्रेड) में बताया कि अभी सिर्फ विस्तारा ही अपनी फ्लाइट्स में वाईफाई की सुविधा देता है.

लोंगानी के पोस्ट का रिप्लाई करते हुए उनके दोस्त हरदीप ने लिखा,
‘एयर विस्तारा की फ्लाइट मेरे लिए लकी साबित हुई. वैसे मेरे लिए ये एक शानदार अनुभव था. लाइव मैच स्ट्रीमिंग बहुत परफेक्ट थी. कुल मिलाकर मेरे लिए ये एक गज़ब का एक्सपीरियंस रहा.’
वैसे आपने T20 World Cup का फाइनल मैच किसके साथ और कैसे देखा? हमें कमेंट करके बताइए. और ऐसी ही वायरल ख़बरों के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप क्या जीता, मंत्री जी खुश होकर SUV पर चढ़ गए
वीडियो: 12 साल की यूट्यूबर 'बिन्नू रानी' ऐसी वायरल हुई कि कुमार विश्वास और दिग्विजय सिंह भी फैन हो गए