दिल्ली-एनसीआर तक पहुंचा टिड्डियों का दल, भगाने के लिए लोग ताली और थाली पीट रहे हैं!
गुरुग्राम के कई इलाकों से लोग तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.
Advertisement

पाकिस्तान से आया टिड्डियों का दल राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है. फोटो: Twitter
#WATCH Haryana: Swarms of locusts create menace in different parts of Gurugram; Visuals from Sector-5, Palam Vihar pic.twitter.com/1P2Dyk90zR
— ANI (@ANI) June 27, 2020
It's here in #Gurgaon .. #locust #LocustsAttack pic.twitter.com/UxCKj3hc0P
— sdas (@sumitdos) June 27, 2020
Locusts in Gurgaon (Video courtesy my son)#Locust #LocustsAttack pic.twitter.com/omniJteuSG
— Anurag Vohra (@anuragv1) June 27, 2020
फसलों को नुकसान इससे पहले राजस्थान, गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में टिड्डी दल फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है. ये पत्ते, फूल, बीज, तनों की खाल, सब चट कर जाती हैं. यही नहीं, जब लाखों की संख्या में ये ज़मीन पर उतरती हैं, तो पौधे इनके वजन से दबकर भी बर्बाद हो जाते हैं. ये देश में हर साल आती हैं लेकिन पाकिस्तान से आई ये टिड्डियां इस बार उत्तर भारत में बड़े स्तर पर पहुंची हैं. मई से नवंबर इनका ब्रीडिंग पीरियड यानी बच्चे देने का समय होता है. इस साल इनका झुंड काफी बड़ा है, और काफी नुकसान कर रहा है. टिड्डयां ग्रासहॉपर प्रजाति के कीड़े हैं. टिड्डियां झुंड में काफी लम्बी दूरी तक उड़ सकती हैं. ये प्रजाति जो इस वक़्त तबाही मचा रही है इसे डेजर्ट हॉपर भी कहा जाता है. आम तौर पर शांत और अलग-थलग रहने वाली टिड्डियां कई बार झुंड में उग्र हो जाती हैं. इसे वातावरण में हो रहे बदलावों से जोड़कर भी देखा जाता है.#HappeningNow Outside our balcony in Gurgaon phase 2. #locustattack pic.twitter.com/ipPp358mat
— Kamala Sripada (@kamalasripada) June 27, 2020
तस्वीर: पाकिस्तान से आया ये टिड्डी-दल आपकी फसल बर्बाद कर रहा है!