The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Swarms of locust attack vast a...

दिल्ली-एनसीआर तक पहुंचा टिड्डियों का दल, भगाने के लिए लोग ताली और थाली पीट रहे हैं!

गुरुग्राम के कई इलाकों से लोग तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
पाकिस्तान से आया टिड्डियों का दल राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है. फोटो: Twitter
pic
निशांत
27 जून 2020 (Updated: 27 जून 2020, 07:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
27 जून को दिल्ली-एनसीआर इलाके के तमाम लोगों ने जब आसमान की तरफ सिर उठाया तो उन्हें टिड्डियां ही टिड्डियां दिखीं. ये टिड्डियां गुरुग्राम और हरियाणा के कई इलाकों तक पहुंच गई हैं. घरों और पेड़ों पर वो फैल गई हैं. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहे हैं. ट्विटर पर #LocustsAttack ट्रेंड करने लगा. गुरुग्राम के IFFCO चौक और एमजी रोड जैसे इलाके टिड्डियों से भरे हुए हैं. गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर अमित खत्री ने बताया कि टिड्डी दल नई दिल्ली पहुंच सकता है. इंडिया टुडे के मुताबिक, गुरुग्राम में राजेंद्र पार्क, सूरत नगर, लक्ष्मण विहार और दौलताबाद फ्लाईओवर से टिड्डी दल के हमले की ख़बरें हैं. स्थानीय लोग ड्रम, थाली और ताली बजाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने खिड़कियां बंद कर रखी हैं. DLF फेज 2 के निवासियों ने इसकी फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. इसके अलावा हरियाणा के कुछ गांवों और ज़िलों से ऐसी ख़बरें आ रही हैं. टिड्डियों को भगाने और फसलों को बचाने के लिए किसान खेतों में पहुंच गए. फसलों को नुकसान इससे पहले राजस्थान, गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में टिड्डी दल फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है. ये पत्ते, फूल, बीज, तनों की खाल, सब चट कर जाती हैं. यही नहीं, जब लाखों की संख्या में ये ज़मीन पर उतरती हैं, तो पौधे इनके वजन से दबकर भी बर्बाद हो जाते हैं. ये देश में हर साल आती हैं लेकिन पाकिस्तान से आई ये टिड्डियां इस बार उत्तर भारत में बड़े स्तर पर पहुंची हैं. मई से नवंबर इनका ब्रीडिंग पीरियड यानी बच्चे देने का समय होता है. इस साल इनका झुंड काफी बड़ा है, और काफी नुकसान कर रहा है. टिड्डयां ग्रासहॉपर प्रजाति के कीड़े हैं. टिड्डियां झुंड में काफी लम्बी दूरी तक उड़ सकती हैं. ये प्रजाति जो इस वक़्त तबाही मचा रही है इसे डेजर्ट हॉपर भी कहा जाता है. आम तौर पर शांत और अलग-थलग रहने वाली टिड्डियां कई बार झुंड में उग्र हो जाती हैं. इसे वातावरण में हो रहे बदलावों से जोड़कर भी देखा जाता है.
तस्वीर: पाकिस्तान से आया ये टिड्डी-दल आपकी फसल बर्बाद कर रहा है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement