The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • suspense on Jammu and Kashmir ...

जम्मू कश्मीर सरकार बनने में अक्कड़ बक्कड़ खेल जारी

बीजेपी से कट्टी और कांग्रेस से भरत मिलाप का खेला तो नहीं चल रहा है अंदर अंदर

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
11 जनवरी 2016 (Updated: 11 जनवरी 2016, 07:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जम्मू कश्मीर में वो रोज़ टेस्ट चल रहा है, He loves me..he loves me not वाला. बस वहां चक्कर इश्क का नहीं सरकार बनाने का है. मुफ्ती मोहम्मद सईद के जन्नतनशीं होने के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती CM पर मामला तय पाया जा रहा है. लेकिन उनको कोई जल्दी नहीं पड़ी है. जम्मू कश्मीर में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. इधर महबूबा मुफ्ती ने मुलाकात कर ली है सोनिया गांधी से. सियासी गलियारों में बतकही तेज हो गई है. बताया जाता है कि महबूबा मुफ्ती बीजेपी से नाराज हैं. आज से नहीं बहुत पहले से. जब पापा ने उनका नाम रिकमेंड किया था जम्मू कश्मीर का CM बनने के लिए. लेकिन बीजेपी ने टंगड़ी मार दी थी. खुद मुफ्ती मोहम्मद सईद को कुर्सी संभालनी पड़ी थी. Mehbooba-Sonia-10 अब पीडीपी के सीनियर लीडर्स भी महबूबा को समझा रहे हैं कि इनसे कट्टी कर लो. पीडीपी सांसद मुजफ्फर बेग और हामिद कारा इस रिश्ते के खिलाफ रहे हैं. सोर्स बताते हैं कि बीजेपी का फंडा वहां CM तीन साल पर अदल बदल करके बनाने का है. और उपमुख्यमंत्री का पद छोड़ना नहीं चाहती. इसी वजह से महबूबा मुफ्ती पूरा टाइम लेकर अच्छे से सोच समझ लेंगी तब फैसला करेंगी. पीडीपी के कुछ सीनियर लीडर्स के बयान इससे अलग हैं. जैसे डॉक्टर हसीब द्रबु. ये पार्टी के बहुत बड़के नेता हैं और सरकार में फायनेंस मिनिस्टर रह चुके हैं. कहते हैं- बीजेपी के साथ काम करना बहुत आसान है. कांग्रेस के लीडर्स से मिलने का मतलब ये कतई नहीं कि हमारा गठजोड़ बीजेपी से खतम हो रहा है. ये रिश्ता जल्दी में बना नहीं है, जल्दबाजी में खत्म भी नहीं होगा. महबूबा मुफ्ती की 57 साल उम्र है, अच्छा एक्सपीरिएंसहै पॉलिटिक्स का. अपने हिसाब से जो करेंगी, ठीक ही होगा. मुलाकात सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी से भी हुई. लेकिन इस मुलाकात-मुलाकात के खेल में जीत किस वाली मुलाकात की होगी ये अभी पक्का नहीं है. Mehbooba-Gadkari-10 बीजेपी के जनरल सेक्रेट्री राम माधव का कहना है कि अब सब पीडीपी भरोसे है. जितनी जल्दी वो फैसला ले लें उतना अच्छा https://twitter.com/PTI_News/status/686454994048950272 https://twitter.com/PTI_News/status/686454997123383296  

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement