9 अगस्त 2016 (Updated: 9 अगस्त 2016, 07:35 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
फैज़ान पटेल. अपनी बीवी के साथ इटली जाना था. हनीमून पे. लेकिन बीवी जी का पासपोर्ट उड़ान भरने के दो दिन पहले ही खो गया. आज-कल हर आदमी के पास ट्विटर पहुंच चुका है. हर कोई ये भी जानता है कि सुषमा स्वराज के पास भी ट्विटर है. और सुषमा स्वराज और ट्विटर का कॉम्बो क्या-क्या गुल खिला सकता है, ये भी हर किसी को मालूम है. तो बस, आनन-फानन में फैज़ान पटेल ने सुषमा स्वराज को ट्वीट किया. सुषमा स्वराज ने फुर्ती में जवाब दिया और कहा कि अपनी बीवी से कहो कि वो मुझसे बात करे. मैं देखूंगी कि वो तुम्हारे बगल वाली सीट पर बैठी हो.
सुषमा स्वराज ने सोमवार की रात 11:15 बजे फैज़ल को ट्वीट किया कि उन्हें पासपोर्ट की डुप्लीकेट कॉपी मिल जाएगी.
खैर! खबर ये नहीं है. मतलब खबर है तो लेकिन मुद्दा ये नहीं है. मुद्दा ये है कि यही फैज़ान पटेल अबसे कुछ दिन पहले मोदी और सुषमा स्वराज की खिल्ली उड़ाते हुए पाए जा रहे थे. इन्टरनेट दरअसल ऐसी जगह है जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां कुछ छुपाये छुप नहीं सकता. ट्विटर वाली ट्विटराती जुट पड़ी फैज़ान पटेल की प्रोफाइल खंगालने में. और फिर जो मिला वो तूफ़ान ले आया. उनकी प्रोफाइल से ऐसे ट्वीट्स और फोटुएं मिलीं जिन पर अजीब-ओ-गरीब कैप्शन देकर सुषमा स्वराज का मज़ाक उड़ाया जा रहा था.
लेकिन ट्विटर की जनता ने शायद मेन पॉइंट मिस कर दिया. वो पॉइंट ये कि सरकार हर किसी की मदद करेगी, प्रार्थी के सरकार को लेकर चाहे कैसे भी विचार हों.
सुषमा स्वराज, थैंक यू. :)
ये भी पढ़ें:फ्रिज नहीं सुधरवा सकती, इंसानों की मदद में बिजी हूं: सुषमा स्वराज