सुशांत ने अपनी आखिरी फिल्म के डायरेक्टर से एक वादा किया था, जाने से पहले पूरा भी किया
सुशांत ने ये वादा बरसों पहले किया था.

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को रिलीज़ हो रही है. डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर. फिल्म के डायरेक्टर हैं मुकेश छाबड़ा. डायरेक्टर के तौर पर ये मुकेश की पहली फिल्म है. इसके पहले तक वो कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करते रहे थे. फिल्म के रिलीज़ होने के ऐलान के बाद मुकेश ने सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए बेहद इमोशनल मैसेज लिखा. कहा कि सुशांत ने बरसों पहले उनसे एक वादा किया था, और उन्होंने वो वादा पूरा भी किया.
क्या वादा था? जानने के लिए मुकेश की पोस्ट पढ़ें. उन्होंने लिखा,
'सुशांत न केवल मेरी डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू फिल्म के हीरो थे, बल्कि मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी थे. जो अच्छे-बुरे हर वक्त में मेरे साथ खड़े रहते थे. हम 'काय पो छे' फिल्म से लेकर 'दिल बेचारा' तक काफी करीबी रहे. उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वो मेरी पहली फिल्म में हीरो होंगे. साथ में हमने कई सारे प्लान्स बनाए थे, बहुत सारे सपने हमने साथ देखे थे, लेकिन मैंने कभी भी ऐसी कल्पना तक नहीं की थी कि ये फिल्म मैं उनके बिना रिलीज़ करूंगा. सुशांत और उनके टैलेंट को सेलिब्रेट करने का इससे बेहतर तरीका कोई हो ही नहीं सकता. जब मैं ये फिल्म बना रहा था, तब उन्होंने मेरे प्रति हमेशा बहुत प्यार दिखाया. जैसा कि हम अब इसे रिलीज़ कर रहे हैं, तो आगे भी उनका प्यार हमें गाइड करता रहेगा. और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म को हर किसी के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया है. मेरे दोस्त, हम तुम्हारे प्यार और तुम्हें सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. मैं ये कल्पना कर सकता हूं कि तुम अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ हमें ऊपर से देख रहे होंगे और दुआ दे रहे होंगे.'
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) June 25, 2020
'दिल बेचारा' फिल्म में सुशांत के अलावा संजना संघी और सेफ अली खान भी हैं. फॉक्स स्टार प्रोडक्शन ने इसे प्रोड्यूस किया है. ए. आर. रहमान ने म्यूज़िक कम्पोज़ किया है. फिल्म 8 मई 2020 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते रिलीज़ नहीं हो पाई. ये फिल्म 2003 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘दी फॉल्ट इन आर स्टार्स’ की रीमेक है.
वीडियो देखें: