सुशांत की वकील ने कहा- वो अपने फैसले खुद लेते थे, सुसाइड का फैसला भी उनका ही रहा होगा
प्रियंका खेमानी साल 2019 से सुशांत की वकील थीं.
Advertisement

सुशांत की मौत के बाद से ही पूरे मामले को लेकर लगातार मीडिया में चर्चा बनी हुई है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
एक कंपनी 2018 में मेरे जुड़ने से पहले से ही थी. वहीं दो कंपनियां साल 2019 में सेटअप की गई थीं. इनमें मेरी भूमिका उनको गाइड करने की थी. सुशांत की बिजनेस महत्वकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ये दोनों कंपनियां सेटअप की गईं.प्रियंका ने कहा कि बिजनेस शुरू करने का लक्ष्य ये नहीं था कि बिजनेस पार्टनरशिप शुरू की जाए. बल्कि सुशांत की बिजनेस महत्वकांक्षा और चैरेटी के लिए ही इन कंपनियों को सेटअप किया गया था. ये कंपनियां सिर्फ सुशांत के कहने पर ही सेटअप की गई थीं और की जा रही थीं. कंपनियों को किसी भी गलत चीजों के लिए काम में नहीं लिया गया. सुशांत और रिया के बीच अच्छी दोस्ती थी रिया चक्रवर्ती के बारे में प्रियंका ने कहा कि सुशांत और रिया के बीच उन्होंने हमेशा से ही एक अच्छी दोस्ती देखी है. ऐसे कभी नहीं लगा कि रिया चक्रवती सुशांत का फायदा उठा रही हैं. दोनों के बीच मजबूत रिश्ता था. सुशांत के पास नहीं थी काम की कमी सुशांत के काम को लेकर प्रियंका खेमानी ने कहा कि सुशांत के पास काम की कोई कमी नहीं थी. उनके पास काफी ऑफर थे. सुशांत को नए काम करने का शौक था. वो खुद कहते थे कि उन्हें नए डायरेक्टर्स के साथ काम करना है. नई-नई चीजें एक्सप्लोर करनी हैं. सुशांत के पास काम न होने की अटकलें सही नहीं है. सुशांत की मौत पर अफवाहें ठीक नहीं वहीं सुशांत की मौत को लेकर चल रही अफवाहों पर प्रियंका ने कहा कि जो अफवाहें चल रहीं हैं, वे सही नहीं है. अगर आज सुशांत खुद होते तो वे भी खुश नहीं होते. वे इस तरह की बातों का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि सुशांत अपनी जिंदगी के फैसले खुद लिया करते थे. ऐसे में उन्हें लगता है कि सुसाइड का फैसला भी सुशांत का ही था.
Video: सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ इधर-उधर करने वाले आरोप पर ED ने ये बोला है