The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Sushant singh lawyer Priyanka ...

सुशांत की वकील ने कहा- वो अपने फैसले खुद लेते थे, सुसाइड का फैसला भी उनका ही रहा होगा

प्रियंका खेमानी साल 2019 से सुशांत की वकील थीं.

Advertisement
Sushant 2
सुशांत की मौत के बाद से ही पूरे मामले को लेकर लगातार मीडिया में चर्चा बनी हुई है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
शक्ति
15 अगस्त 2020 (Updated: 15 अगस्त 2020, 03:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की कई एंगल से जांच चल रही है. मुंबई पुलिस, सीबीआई और ईडी जांच कर रही हैं. इसी बीच इंडिया टुडे ने सुशांत की वकील रहीं प्रियंका खेमानी से बात की. प्रियंका दो साल से सुशांत का लीगल काम देख रही थीं. उन्होंने कहा कि सुशांत काफी खुशमिजाज इंसान थे. उनकी पर्सनालिटी काफी अलग थी. उनके दिमाग में अलग-अलग तरह के कई सारे आइडिया चलते रहते थे. अगर सुशांत जिंदा होते तो अगले दो या पांच साल में उनका करियर अलग होता. वे बॉलीवुड से भी आगे काम करना चाहते थे. सुशांत के कहने पर बनाई कंपनियां प्रियंका खेमानी ने सुशांत की कंपनियों के बारे में कहा कि साल 2019 में दो कंपनियां बनाई गईं. सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत के कहने पर कंपनियां सेटअप की गई थी. उन्होंने कहा,
एक कंपनी 2018 में मेरे जुड़ने से पहले से ही थी. वहीं दो कंपनियां साल 2019 में सेटअप की गई थीं. इनमें मेरी भूमिका उनको गाइड करने की थी. सुशांत की बिजनेस महत्वकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ये दोनों कंपनियां सेटअप की गईं. 
प्रियंका ने कहा कि बिजनेस शुरू करने का लक्ष्य ये नहीं था कि बिजनेस पार्टनरशिप शुरू की जाए. बल्कि सुशांत की बिजनेस महत्वकांक्षा और चैरेटी के लिए ही इन कंपनियों को सेटअप किया गया था. ये कंपनियां सिर्फ सुशांत के कहने पर ही सेटअप की गई थीं और की जा रही थीं. कंपनियों को किसी भी गलत चीजों के लिए काम में नहीं लिया गया. सुशांत और रिया के बीच अच्छी दोस्ती थी रिया चक्रवर्ती के बारे में प्रियंका ने कहा कि सुशांत और रिया के बीच उन्होंने हमेशा से ही एक अच्छी दोस्ती देखी है. ऐसे कभी नहीं लगा कि रिया चक्रवती सुशांत का फायदा उठा रही हैं. दोनों के बीच मजबूत रिश्ता था. सुशांत के पास नहीं थी काम की कमी सुशांत के काम को लेकर प्रियंका खेमानी ने कहा कि सुशांत के पास काम की कोई कमी नहीं थी. उनके पास काफी ऑफर थे. सुशांत को नए काम करने का शौक था. वो खुद कहते थे कि उन्हें नए डायरेक्टर्स के साथ काम करना है. नई-नई चीजें एक्सप्लोर करनी हैं. सुशांत के पास काम न होने की अटकलें सही नहीं है. सुशांत की मौत पर अफवाहें ठीक नहीं वहीं सुशांत की मौत को लेकर चल रही अफवाहों पर प्रियंका ने कहा कि जो अफवाहें चल रहीं हैं, वे सही नहीं है. अगर आज सुशांत खुद होते तो वे भी खुश नहीं होते. वे इस तरह की बातों का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि सुशांत अपनी जिंदगी के फैसले खुद लिया करते थे. ऐसे में उन्हें लगता है कि सुसाइड का फैसला भी सुशांत का ही था.
Video: सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ इधर-उधर करने वाले आरोप पर ED ने ये बोला है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement