वीर योद्धा सूर्यपुत्र कर्ण पर कौन फिल्म बना रहा है, जिसके गाने और डायलॉग कुमार विश्वास लिखेंगे
प्रोजेक्ट अनाउंस हो गया है, वीडियो देख 'बाहुबली' की याद आ जाएगी.
Advertisement

महाभारत के पात्र कर्ण की ज़िंदगी पर फिल्म बनने जा रही है. जिसका नाम होगा 'सूर्यपुत्र महाावीर कर्ण'.
एक मिनट के इस वीडियो में फिल्म के ऑफिशियल लोगो को लॉन्च किया गया है. जिसमें तगड़ा वीएफक्स दिख रहा है. इसमें कुरुक्षेत्र में हो रहे युद्ध और कर्ण का भारी-भरकम रथ भी दिखाया गया है. वैसे तो एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' से इसका कोई नाता नहीं, मगर फिर भी इस वीडियो को देख आपको 'बाहुबली' की याद आ जाएगी. मूवी का डायरेक्शन करेंगे आर.एस विमल. जो इससे पहले अपनी पहली मलयालम फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं.
कुमार विश्वास ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,
अथ श्री महाभारत कथा के अपने सबसे प्रिय पात्र पर बन रही इस फ़िल्म 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' के लिए संवाद और गीत लिखना, मेरे लिए निजी तौर पर अत्यंत प्रसन्नता का विषय है! इस महायोद्धा की कहानी विभिन्न भारतीय भाषाओं में आप सबके सामने बहुत जल्द ही आने वाली है...अथ श्रीमहाभारत कथा के अपने सबसे प्रिय पात्र पर बन रही इस फ़िल्म “सूर्यपुत्र महावीर कर्ण” के लिए संवाद और गीत लिखना मेरे लिए निजी तौर पर अत्यंत प्रसन्नता का विषय है! इस महायोद्धा की कहानी विभिन्न भारतीय भाषाओं में आप सबके सामने बहुत जल्द ही आने वाली है#SuryaputraMahavirKarna
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 23, 2021
pic.twitter.com/JAv4LleKk7
फिल्म के प्रोड्यूसर वाशू भगनानी ने इसे शेयर करते हुए लिखा,
''महाभारत की कहानियों ने लाखों लोगों के दिलों को छुआ है. हम पेश करते हैं महाभारत के वीर योद्धा, सूर्यपुत्र महावीर कर्ण की कहानी. ये हमारे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज़ होगी.''The story of the Mahabharata has touched millions. Here's presenting #SuryaputraMahavirKarna
- story of an unsung warrior from The Mahabharata! A dream come true for all of us at @poojafilms
. Releasing in #Hindi
#Tamil
#Telugu
#Kannada
#Malayalam
pic.twitter.com/L1KxW59haB
— Vashu Bhagnani (@vashubhagnani) February 23, 2021
प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने लिखा,
''कर्ण की जिंदगी अध्यात्म, उदारता, विनम्रता, गरिमा, आत्म-सम्मान और जीवन की किसी भी परिस्थिति में अपनों के प्रति आदर भाव सिखाती है. मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट को आप सभी के सामने लाने के लिए बहुत उत्सुक हूं.''कौन बनेगा सूर्यपुत्र कर्ण? जब से ये वीडियो रिलीज़ हुआ है, लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि आखिर इस फिल्म में कर्ण का रोल किसे दिया जा सकता है. वीडियो के कमेंट सेक्शन खंगालेंगे तो ज़्यादातर यूज़र्स का कहना है कि इसमें साउथ सुपर स्टार राम चरण या विक्रम हो सकते हैं. कुछ लोगों ने ऋतिक रोशन का नाम भी लिखा हुआ है. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी कास्ट अनाउंस नहीं की गई है.
अगर आपने अभी तक 'सूर्यपुत्र महावीर कर्ण' का अनाउंसमेंट वीडियो नहीं देखा, तो यहां देख सकते हैं-