The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • supreme court denied bail to asaram on medical grounds

लंगोट में टट्टी-पेशाब कर रहा आसाराम, फिर भी नहीं मिली बेल

3 साल में 11वीं बार जमानत मांगी. इस बार इस बीमारी के नाम पर.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
12 अगस्त 2016 (Updated: 12 अगस्त 2016, 06:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तीन साल बीत गए हैं आसाराम को जेल गए. मामला क्या है, वो तो देश का बच्चा-बच्चा जानता है. बताने की जरूरत नहीं. उनके वकील सुप्रीम कोर्ट गए थे जमानत अर्जी देने. कोर्ट ने लकड़ी का हथौड़ा पटक के ऑर्डर-ऑर्डर कहा और इनकार कर दिया.

ये जमानत की ग्यारहवीं अर्जी थी

तीन साल में 11 बार जोर लगाया जा चुका है. लेकिन आसाराम के अच्छे दिन आ नहीं रहे. इस बार वकीलों ने बताया कि क्रिटिकल कंडीशन में पहुंच चुके हैं. 75 साल की उम्र है. बीमार, बहुत बीमार हैं. टट्टी-पेशाब पर कंट्रोल नहीं है. कपड़ों में ही निकल जाता है. वकील हुज्जत करते रहे, "माई लॉर्ड, आसाराम को तुरंत केरल ले जाने की जरूरत है. आयुर्वेदिक इलाज के लिए. पंचकर्म से इनका इलाज होगा." तो जस्टिस एमबी लोकुर और आरके अग्रवाल ने कहा, "हम इनको जमानत तो कतई नहीं दे सकते, लेकिन एम्स (AIIMS) को बता दे रहे हैं. कि उसके 3 डॉक्टरों की टीम इनकी जांच करके 10 दिन में बताए कि आखिर माजरा क्या है."
ये भी पढ़ोआसाराम बापू के चेलों, कुछ आस बाकी रहने दोमनी ट्रांसफर के लिए 'जिंदा कुरियर' इस्तेमाल करता था आसारामये वीडियो देखकर आसाराम अपने समर्थकों पर केस कर देंगे!आसाराम और नारायण साईं की साढ़े साती नहीं जातीतीनों गवाहों के खून आसाराम के लिए किए: शूटरआसाराम केस के गवाहों को मारने वाला शार्प शूटर भक्त अरेस्ट

Advertisement