सनी लियोन अब नहीं करेंगी गुटखे का ऐड
दिल्ली सरकार ने कई एक्टर्स को खत लिखा था कि पान मसाले का ऐड न किया करें. सनी लियोन ने बात मान ली है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
दिल्ली सरकार ने पान मसाले का ऐड करने वाले एक्टर्स को खत लिखा था. कि पान मसाले का ऐड न करें. तो सबसे पहले फुर्ती दिखाते हुए सनी लियोन ने दिल्ली सरकार की बात मान ली है. सनी लियोन की ओर से कहा गया कि अब वो कभी पान मसाले का ऐड नहीं करेंगी. सनी के पति डेनियल ने इस बारे में दिल्ली सरकार को इंफॉर्म किया.
ये खत लिखा था दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर सुरेश अरोड़ा ने. जिन फेमस हस्तियों को लेटर लिखे गए वो ऐड करते हैं पान मसालों के. पान मसाला चबाने की वजह से कैंसर होता है. हर साल सैकड़ों लोग यहां दर्दनाक मौत मरते हैं. पहले तो उन नामों की लिस्ट लो और उन ब्रांड्स की जो वो बेचते हैं. और हां, लिस्ट से सनी का नाम अब हटने वाला है. क्योंकि वो तैयार हो गई हैं ऐड न करने के लिए.
अजय देवगन: विमलशाहरुख खान: पान विलाससैफ अली खान: पान बहारसनी लियोन: शिलाजीत पान मसालाअरबाज खान: पारस गोविंदा: पान ए शाहीअब आप पढ़ो विमल का ऐड करने वाले अजय देवगन को लल्लन की चिट्ठी