The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Suhana Khan daughter of Shahrukh Khan debuted in acting with short film The Grey Part of Blue

शाहरुख की बेटी सुहाना की पहली फिल्म शुरू हो गई है, पता चल गया है वो कैसी हीरोइन बनेंगी

और कमाल की बात ये कि उनकी फिल्म मात्र 25 हज़ार रुपए में बनी है.

Advertisement
Img The Lallantop
अपनी शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान सुहाना खान. और बीच वाली तस्वीर उसी फिल्म के पोस्टर की है.
pic
श्वेतांक
7 अगस्त 2019 (Updated: 7 अगस्त 2019, 01:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शाहरुख खान की बेटी सुहाना फिल्मों में आने वाली हैं. ये बात शाहरुख खुद कई बार बता चुके हैं. लेकिन उनका कहना ये था कि फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले सुहाना को कम से कम ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई करनी होगी. इसके बाद कुछ साल एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद ही उन्हें हिंदी फिल्मों में एक्टिंग करने की परमिशन मिलेगी. लेकिन सुहाना के एक्टिंग डेब्यू का काम शुरू हो चुका है. सुहाना खान 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' नाम की शॉर्ट फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म से सुहाना का पोस्टर आया है, जिसका कलर कॉम्बिनेशन थोड़ा हिला हुआ रखा गया है. ताकि ऑयल पेंटिंग वाला फील आए. फिल्म का पोस्टर आप नीचे देख सकते हैं:
66452407_120314519258190_945118787972613075_n (1)

सुहाना की इस फिल्म को थियोडोर जिमेनो ने डायरेक्ट किया है. थियोडोर फिल्ममेकिंग करना चाहते हैं. इससे पहले कुछ शॉर्ट फिल्में एडिट और डायरेक्ट कर चुके हैं. जहां तक इस 5-10 मिनट के बीच रहने वाली शॉर्ट फिल्म की कहानी का सवाल है, तो एक कपल के बारे में है. एक लड़का और लड़की अपनी रिलेशनशिप में काफी बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. ऐसे में उन्हें मौका मिलता है दो दिन लंबा रोड ट्रिप करने का. ये वो बैकड्रॉप है, जहां से फिल्म की कहानी घटनी शुरू होगी. दो लोगों के बीच होने वाली चीज़ों के बारे में इस शॉर्ट फिल्म में काफी गंभीरता से बात की जाएगी. थियोडोर के मुताबिक उनकी इस फिल्म में काफी कुछ है, जो कहा और दिखाया जाना चाहिए.
शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर थियोडोर और साथी एक्टर रॉबिन के साथ सुहाना.
शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर थियोडोर और साथी एक्टर रॉबिन के साथ सुहाना.

'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में सुहाना मेन फीमेल लीड का रोल कर रही हैं. उनके बॉयफ्रेंड के रोल में हैं रॉबिन गोनेला. ये छोटे लेवल और कम बजट में बनी फिल्म है. इसे बनाने में तकरीबन 25000 रुपए (300 यूरो) का खर्च आया है. हालांकि ये पहली दफा है जब सुहाना प्रोफेशनल एक्टिंग कर रही हैं. इससे पहले वो स्कूल-कॉलेज में होने वाले नाटकों में भी हिस्सा लिया करती थीं. 2018 में उन्होंने अपने कॉलेज में हुए ड्रामा 'रोमियो जूलिएट' में जूलिएट का किरदार निभाया था. वो लंदन के आर्डिंग्ली कॉलेज से पढ़ाई कर रही थीं. इसी साल जून में वो वहां से ग्रैजुएट हुई हैं. कॉलेज में होने वाले कॉन्वोकेशन में उन्हें 'ड्रामा के क्षेत्र में शानदार योगदान' के लिए द रसेल कप नाम का अवॉर्ड मिला था.


वीडियो देखें: शाहरुख खान की बेटी सुहाना की इस सेल्फी ने सोशल मीडिया हिला दिया है

Advertisement