The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Students launch dildo demonstr...

सेक्स टॉय के इस्तेमाल का गांधीवादी तरीका

यूनिवर्सिटी कैंपस वालों की वाट लगी पड़ी है. जानिए पूरा मामला.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
25 अगस्त 2016 (Updated: 25 अगस्त 2016, 11:09 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अमेरिका का ऑस्टिन. वहीं पर है टेक्सस यूनिवर्सिटी. अब ये हम इसलिए तो बता नहीं रहे, कि आप जाकर एडमिशन लो. बता इसलिए रहे हैं, क्योंकि टेक्सस यूनिवर्सिटी में कट्टे का जोर है, कानून का शोर है.
कैंपस में एक नया कानून आया है. इस कानून के आने से चेंज ये हुआ कि कैंपस में मस्त बंदूक लेकर घूमो. चौड़ में बुलेट राजा बनके टहिलो. कोई कुछ नहीं कहेगा. मतलब पढ़ने जा रहे हो, ये क्या कम है! लेकिन इस लॉ के लागू होने से कुछ स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स छो (गुस्से) में आ गए. प्रोटेस्ट भी ऐसा कि बालक एंड बालिकाएं डिल्डो (सेक्स टॉय) लेकर कैंपस पहुंच लिए. लॉजिक दिया,

'हम मूर्खता के साथ मूर्खता से लड़ रहे हैं.'

अब ये भी तो सुन लो कि मूर्खता क्यों है. वो यूं कि जब स्टूडेंट्स कैंपस में खुले सांड की तरह घूमेंगे, तो क्या वो फ्री माइंड से पढ़ पाएंगे. पता लगे, चल रही है साइकोलॉजी की क्लास और बैकग्राउंड में ये खौफ कि कोई साइकोलॉजी का पार्किंग स्थल खोपड़ी न उड़ा दे. इसके लिए बाकायदा एक कैंपेन Co*ks Not Glocks चल रहा है. Glocks यानी गन.
प्रोटेस्ट के दौरान की तस्वीर
प्रोटेस्ट के दौरान की तस्वीर

अब जब इस कैंपेन के हवन में सामग्री डालने वाली रैली निकाली गई, तब करीब 4 हजार से ज्यादा डिल्डो का 'छिड़काव' हुआ. लोगों के बीच डिल्डो बांटे गए. कुछ धोंधू कंफ्यूज भी रहे कि लड़कियां डिल्डो लेकर क्यों घूम रही थीं. https://twitter.com/AlexSamuelsx5/status/768207482225164289
स्टूडेंट बियानका कहती हैं, 'मुझे बड़ा ही अनसेफ सा फील हो रहा है. ऐसा होगा कि आपको पता भी नहीं चलेगा, आपके बगल में बैठा स्टू़डेंट गन लिए बैठा है. कैंपस में आप सीखने आते हैं. जिंदगी से डरने नहीं.' 2015 में इस गन लॉ के खिलाफ पहले भी डिल्डो प्रोटेस्ट हो चुका है. एक अच्छी बात ये है कि प्रो गन ग्रुपवालों ने डिल्डो प्रोटेस्टर्स का समर्थन सा ही कर दिया है. बोल रहे हैं कि फ्रीडम ऑफ स्पीच है भियां + बहिन, जिसको जिस तरीके से प्रोटेस्ट करना है, करे.
...क्योंकि बाबा रामदेव कह गए हैं, बेटाह करने से होता है.


(ये स्टोरी ज्योति ने लिखी है.)
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement