The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Street Dancer 3d trailer starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Prabhu Deva and Nora Fatehi directed by Remo D'souza

'स्ट्रीट डांसर 3डी'- इंडिया की सबसे बड़ी डांस फिल्म, जो सलमान खान से फटका खाने के बाद भी बन गई

'स्ट्रीट डांसर 3डी' का ट्रेलर डांस तो दिखाता ही है, साथ में एक और ज़रूरी मसले पर भी बात करता है.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म के एक डांस सीक्वेंस में वरुण धवन. इस फिल्म को रेमो डिसूज़ा ने डायरेक्ट किया है.
pic
श्वेतांक
18 दिसंबर 2019 (Updated: 18 दिसंबर 2019, 10:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडिया की पहली 3डी डांस फिल्म आ रही है 'स्ट्रीट डांसर 3डी'. इसे अपने यहां बनी सबसे बड़ी डांस फिल्म बताया जा रहा है. 2006 में एक हॉलीवुड फिल्म आई थी 'स्टेप अप'. कमज़ोर आर्थिक वर्ग से आने वाले लड़के टाइलर की कहानी, जो सभी दिक्कतों का हल डांस करके निकालता है. उससे प्रेरित होकर इंडिया में ABCD (एनी बडी कैन डांस-2013) नाम की फिल्म बनी. इसके बाद 'एबीसीडी 2' आई और अब उसी कड़ी में 'स्ट्रीट डांसर 3डी' आ रही है. लेकिन 'स्ट्रीट डांसर' से पहले उसका ट्रेलर आ गया है.
 फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के एक सीन में धर्मेंश येलांडे, राघव जुयाल और वरुण धवन.
फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के एक सीन में धर्मेंश येलांडे, राघव जुयाल और वरुण धवन.

फिल्म की कहानी
एक लड़का है, जिसका पैशन है डांस. उसके ग्रुप को पता चलता है कि एक मशहूर इंंटरनेशनल डांस कंपटीशन वापस से शुरू हो रहा है. वो उस कंपटीशन में हिस्सा लेने जाते हैं. उसी कंपटीशन में एक पाकिस्तानी टीम भी पार्टीसिपेट कर रही है. अब आपको तो पता ही है कि इंडिया-पाकिस्तान जहां भी आमने-सामने होते हैं, अपनी जनता सेंटी हो जाती है. ये लड़के भी उनके साथ पूरे कंपटीशन में पाकिस्तानी टीम से लड़ते-भिड़ते रहते हैं. फिर इंडियन टीम को पता चलता है कि पाकिस्तान वाली जो टीम है, वो किसी मकसद के लिए इस कंपटीशन में हिस्सा लेने आई है. मसला है इल्लीगल इमिग्रेंट्स का. इन इमीग्रेंट्स में इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही देशों के लोग हैं, जो इंग्लैंड में बड़ी बुरी कंडीशन में रह रहे हैं. इनकी मदद करने के लिए इंडिया और पाकिस्तान साथ आ जाते हैं. ये सब कैसे होता है, ये फिल्म में दिखेगा. और ये लोग इमिग्रेंट्स की मदद कैसे कर पाते हैं, यही फिल्म की कहानी है.
ये वो वाला डांस सीक्वेंस हैं, जो पिछली दोनों ही इंडियन डांस फिल्मों में रहा है. 'बेगुनाह' गाना तो आपको याद ही होगा.
ये वो वाला डांस सीक्वेंस हैं, जो पिछली दोनों ही इंडियन डांस फिल्मों में रहा है. 'बेगुनाह' गाना तो आपको याद ही होगा.

ट्रेलर कैसा है?
अब देखिए डांस पर फिल्म है, तो हर चीज़ डांस से जुड़ी हुई है. पिछली जो भी इस कड़ी की फिल्में रही हैं, उनका मामला ठीक रहा है. उस लिहाज़ से 'स्ट्रीट डांसर' भी ठीक लग रही है. साथ में इल्लीगल इमिग्रेंट्स का मसला उठाया गया है. वैसे तो ये अहम मसला है कि दुनिया के कई देशों में दूसरे देशों के लोग बिना किसी परमिशन के रहते हैं. उनके पास किसी तरह का लीगल डॉक्यूमेंट नहीं होता, जो उन्हें वहां रहने के लिए ज़रूरी है. उन्हें इल्लीगल इमिग्रेंट्स यानी अवैध अप्रवासी कहते हैं. ये फिल्म उनके बारे में क्या कर पाती है या उनके विषय को लेकर कितनी गंभीरता बरत पाती है, देखने वाली बात रहेगी. बाकी आपके पास तगड़ी स्टारकास्ट है, एक हिट फ्रैंचाइज़ी से उपजा कॉन्फिडेंस है. लेकिन ये 'एबीसीडी' सीरीज़ का हिस्सा नहीं है. साथ में इंडिया-पाकिस्तान वाला एंगल भी है, सलमान खान की ‘टाइगर सीरीज़’ वाले जोन में, जहां इंडिया-पाकिस्तान एक साथ मिलकर लड़ते हैं. यानी सब चंगा सी.
फिल्म का लीड पेयर हिंदुस्तानी और पाकिस्तानी काउंटपार्ट्स के रोल में वरुण और श्रद्धा.
फिल्म का लीड पेयर हिंदुस्तानी और पाकिस्तानी काउंटपार्ट्स के रोल में वरुण और श्रद्धा.

कौन-कौन काम कर रहा है?
वरुण के साथ फिल्म में लीड रोल के लिए पहले कटरीना कैफ को कास्ट किया गया था. लेकिन कटरीना ने बाद में वो फिल्म छोड़ दी क्योंकि इस फिल्म की डेट्स उनकी सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ से क्लैश हो रही थी.  यानी जाने-अनजाने में सलमान खान ने वरुण धवन की इस फिल्म को फटका दे ही दिया. इसके बाद फिल्म में वरुण के अपोजिट श्रद्धा कपूर को कास्ट कर लिया गया. दोनों इससे पहले ‘एबीसीडी 2’ में भी साथ काम कर चुके हैं. इनके अलावा ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में ‘दिलबर दिलबर’ गाने से चर्चा में आईं नोरा फतेही, प्रभुदेवा, अपारशक्ति खुराना, शक्ति मोहन, धर्मेश येलांडे और पुनीत पाठक काम करेंगे.
देवा रे देवा! प्रभुदेवा.
देवा रे देवा! प्रभुदेवा.

कौन बना रहा है?
‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ बनाने वाली टीम वही है, जिसने ‘एबीसीडी सीरीज़’ बनाई थी. फिल्म को डायरेक्ट करेंगे कोरियोग्रफर टर्न्ड डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा. रेमो इससे पहले ‘फालतू’ (2011) ‘एबीसीडी सीरीज़’, ‘अ फ्लाइंग जट’ (2016) और सलमान खान स्टारर ‘रेस 3’ डायरेक्ट कर चुके हैं. साथ ही वो 2018 में आई ‘नवाबज़ादे’ और कटरीना की बहन इज़ाबेल कैफ और सूरज पंचोली की आने वाली फिल्म ‘टाइम टू डांस’ के प्रोड्यूसर भी हैं.
डांस के अलावा जिस इल्लीगल इमिग्रेंट्स वाले मसले को फिल्म उठाता है, उसका ज़िक्र ट्रेलर में भी है.
डांस के अलावा जिस इल्लीगल इमिग्रेंट्स वाले मसले को फिल्म उठाता है, उसका ज़िक्र ट्रेलर में भी है.

कब आ रही है?
फिल्म का पहला शेड्यूल पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ 22 जनवरी, 2019 को शुरू होकर खत्म हो चुका है. दूसरा शेड्यूल लंदन में 10 फरवरी को शुरू होकर और 25 मार्च तक चला. पहले फिल्म की रिलीज़ डेट 8 नवंबर, 2019 बताई जा रही थी. लेकिन ट्रेलर बता रहा है कि अब ये फिल्म 24 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में उतरेगी. अब पंगा ये है कि उसी दिन कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा की अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्टेड फिल्म 'पंगा' भी रिलीज़ के लिए निर्धारित है.
यहां तक आ गए हैं, तो 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का ट्रेलर भी देखते ही जाइए:



वीडियो देखें: छपाक ट्रेलर- दीपिका पादुकोण की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की कहानी पर बनी है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement