The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • stone used as door stopper for...

जिस 'पत्थर' को जिंदगी भर दरवाजे की दहलीज पर रखा, वो 8 करोड़ का निकला!

Trending News: महिला को ये रत्न रोमानिया के कोल्टी के पास एक नदी तल के पास खुदाई के वक्त मिला था. पत्थर का वजन 3.5 किलोग्राम है और उसकी कीमत लगभग 1 मिलियन डॉलर (8.4 करोड़ रुपये) आंकी गई है.

Advertisement
stone used as door stopper for decades turned out to be gem worth 8 crore rupees viral romania
पत्थर को रोमानिया के बुजाउ शहर के एक म्यूजियम में रखा गया है (फोटो- X/AI)
pic
ज्योति जोशी
12 सितंबर 2024 (Updated: 12 सितंबर 2024, 06:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बात कुछ दशकों पुरानी है. एक बुजुर्ग महिला को खुदाई के दौरान लाल रंग का पत्थर मिला (Stone Gem Treasure Viral News). पत्थर देखने में काफी सुंदर था इसलिए फेंकने की बजाय उसका इस्तेमाल खुले दरवाजों को अटकाने के लिए डोर स्टॉपर के तौर पर कर लिया गया. कई सालों तक यही सिलसिला चला. फिर महिला की मौत हो गई. अब जाकर पता चला है कि वो डोर स्टॉपर कोई आम पत्थर नहीं बल्कि एक बेशकीमती रत्न है. कीमत करीब 8 करोड़ 40 लाख रुपये.

परिवार के लोग बताते हैं कि बुजुर्ग महिला के घर पर एक बार चोरी भी हुई थी. हालांकि तब बदमाश उनके घर से कुछ छोटे-मोटे जेवर ले गए और इस बेशकीमती पत्थर को नजरअंदाज कर चले गए.

न्यूज एजेंसी EL PAIS के मुताबिक, महिला को ये रत्न रोमानिया के कोल्टी के पास एक नदी तल के पास खुदाई के वक्त मिला था. पत्थर का वजन 3.5 किलोग्राम है और उसकी कीमत लगभग 1 मिलियन डॉलर (8.4 करोड़ रुपये) आंकी गई है. वो पत्थर एम्बर के सबसे बड़े टुकड़ों में से एक था. एम्बर यानि लाखों साल पुराने पेड़ के जीवाश्म की राल. इस पत्थर को इसके लाल रंग की वजह से रुमानिट नाम से जाना जाता है.

कैसे पता चली कीमत?

1991 में महिला की मौत के बाद उनका घर एक रिश्तेदार के पास चला गया. पत्थर देखकर उन्हें लगा कि उसकी अच्छी कीमत मिल सकती है. रिश्तेदारों ने उसे रोमानियाई राज्य को बेच दिया. इसके बाद क्राको में म्यूजियम ऑफ हिस्ट्री के एक्सपर्ट्स ने पुष्टि की कि वो एम्बर है और करीब 38 से 70 मिलियन साल पुराना है. फिलहाल उस एम्बर को रोमानिया के बुजाउ शहर के एक म्यूजियम में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- 'धूम 2' स्टाइल में चोर ने म्यूजियम से 15 करोड़ का खजाना चुरा लिया, फिर पता चला ये फिल्म नहीं हकीकत है

म्यूजियम के निदेशक डैनियल कोस्टाचे ने बताया कि इस एम्बर की खोज वैज्ञानिक और संग्रहालय स्तर दोनों पर एक महान महत्व का प्रतिनिधित्व करती है. उनका मानना है कि इसका मूल्य अतुलनीय है और ये दुनिया में एम्बर के सबसे बड़े टुकड़ों में से एक है.

कुछ महीने पहले इस तरह का मामला केरल के कन्नूर जिले से सामने आया था. दिहाड़ी मजदूरी करने वाली कुछ महिला कर्मचारियों को खुदाई के दौरान सोने-चांदी का भंडार मिला. खबर है कि वो बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए एक मीटर गहरा गड्ढा खोद रही थीं. तभी फावड़ा किसी सख्त डिब्बे जैसी चीज से टकराया. हालांकि महिलाओं को इस बात का अंदाजा नहीं था कि अंदर से खजाना निकल पड़ेगा. वो उस डिब्बे को लैंडमाइन समझकर पुलिस के पास पहुंच गईं.

वीडियो: तारीख: जगन्नाथ पुरी के रत्न भंडार में कौन सा खजाना है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement