रश्मिका मंदन्ना के Deepfake वीडियो में जिस लड़की की बॉडी का इस्तेमाल हुआ, उसका बयान सामने आया
उनका कहना है कि वो इस डीपफेक के चलते बहुत परेशान हैं.

रश्मिका मंदन्ना के डीपफेक वीडियो (Rashmika Mandanna Deepfake Video) में जिस लड़की की बॉडी का इस्तेमाल किया गया है वो सामने आई हैं. उनका नाम ज़ारा पटेल (Zara Patel) है. ज़ारा का कहना है कि वह इस घटना से बहुत परेशान हैं. वो महिलाओं और लड़कियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. और कह रही हैं कि ऐसे में तो महिलाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आने से डरेंगी.
ज़ारा पटेल के इंस्टाग्राम पर चार लाख़ से ज़्यादा फॉलोअर्स है. उन्होंने 6 नवंबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,
"हाय,
किसी ने मेरी बॉडी और एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस के चेहरे का यूज करके एक डीपफेक वीडियो बनाया है. डीपफेक वीडियो से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, और जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं बहुत परेशान और दुखी हूं. मुझे उन महिलाओं और लड़कियों के भविष्य की चिंता है, जो अब खुदको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाने से और डरेंगी. प्लीज़ रुक कर थोड़ा सोचें और इंटरनेट पर जो भी आप देखते हैं उसकी जांच करें. इंटरनेट पर हर चीज़ सही हो, ज़रूरी नहीं है."

ये भी पढ़ें: रश्मिका मंदन्ना का Deepfake वीडियो हम सबके लिए खतरे की घंटी क्यों है?
कौन हैं ज़ारा पटेल? (Who is Zara Patel)ज़ारा पटेल एक ब्रिटिश-भारतीय इनफ्लूएंसर हैं. पेशे से इंजीनियर हैं. जिस वीडियो को डीपफेक किया गया, उसका ओरिजनल वीडियो 9 अक्टूबर को ज़ारा ने अपने अकांउट से शेयर किया गया था.
डीपफेक वीडियो पर रश्मिका ने क्या कहा?रश्मिका के वायरल वीडियो की सच्चाई ऑल्ट न्यूज़ के अभिषेक ने उजागर की. फिर अभिषेक की पोस्ट को अमिताभ बच्चन ने भी शेयर कर दिया. सोशल मीडिया पर मामले ने जोर पकड़ा, तो रश्मिका ने भी अपना पक्ष रखा और इस वीडियो पर दुख जताते हुए आलोचना की. उन्होंने लिखा,
“इसे शेयर करते हुए बहुत दुख हो रहा है. मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है. ईमानदारी से कहूं, तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हम सभी के लिए बहुत डरावना है. क्योंकि जिस तरह से टेक्नोलॉजी का मिसयूज़ किया जा रहा है, उससे हम सभी को नुकसान की आशंका है.”
राश्मिका ने आगे लिखा,
“आज एक महिला और एक ऐक्टर होने के नाते, मैं अपने परिवार और शुभचिंतकों की शुक्रगुज़ार हूं, जो मेरे लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह हैं. लेकिन अगर यही चीज़ मेरे साथ स्कूल या कॉलेज में हुई होती, मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि इससे कैसे निपटती! इससे पहले कि और ज़्यादा लोग इससे (डीप फेक) से प्रभावित हों, हमें बतौर कम्युनिटी इस पर जल्दी से जल्दी ध्यान देने की ज़रूरत है.”
अपनी इस पोस्ट में रश्मिका ने सायबराबाद पुलिस और महाराष्ट्र साइबर पुलिस को भी टैग किया है.
ये भी पढ़ें: अपने अश्लील डीपफेक वीडियो पर रश्मिका मंदन्ना बोली, "अगर ये मेरे साथ स्कूल में होता, तो मैं क्या करती!"