सोशल लिस्ट में आज बात बिहार से आए वायरल वीडियोज की. बिहार से बहुत कॉन्टेंट वायरलहोता है और ये वायरल वीडियोज अक्सर इंटरव्यू होते हैं. हर बार कुछ अनोखा देखने कोमिलता है. पहले Parle-G Girl और 'सीता-गीता' वायरल हो चुकी हैं. अब बालवीर केडूबा-डूबा का डुप्लीकेट वायरल हो रहा है. ये इतना वायरल हुआ कि खुद एक्टर ShridharWatsar को सफाई देनी पड़ी.