The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Stage and ramp-age: Imran Khan...

इमरान खान ने उकड़ूं बैठ के अवॉर्ड बांटे, जनता बोली- 'तुमको बुद्धि नहीं है'

एक्स-क्रिकेटर इमरान खान जो पाकिस्तान के बहो-बड़े नेता भी हैं, ट्विटर पर फजीहत करा बैठे.

Advertisement
Img The Lallantop
photo twiter
pic
पंडित असगर
28 जून 2016 (Updated: 28 जून 2016, 10:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नेता लोग भी बड़ी हपड़-तपड़ मचाए रहते हैं. इसी चक्कर में कई बार कॉमन सेंस जवाब दे जाता है. खबर आ रही है पाकिस्तान से. जहां क्रिकेटर से पॉलिटिशियन बने इमरान खान ट्विटर पर अपनी खिल्ली उड़वा बैठे.

मसला यूं था कि

इस्लामाबाद में विकलांगों का सम्मान होना था. उनके लिए स्टेज बना था. विकलांग चलते हैं व्हीलचेयर से. लेकिन व्हीलचेयर स्टेज पर जा नहीं सकती, क्योंकि आयोजक स्टेज के साथ रैंप लगाना भूल गए थे. ये तो दिक्कत हो गई. इमरान खान उन्हें सम्मानित करने को स्टेज पर खड़े थे. अब क्या किया जाए? होना तो ये था कि मौके की नजाकत देखकर इमरान खान खुद स्टेज से उतर आते. लेकिन उन्होंने स्टेज नहीं छोड़ा. अल्लाह जाने क्यों वे उकड़ूं बैठकर विकलांगों को सम्मानित करने लगे. फोटोज सोशल मीडिया पर चल गईं और बेचारे इमरान की मौज ले ली गई. तस्वीरें देखें. https://twitter.com/bissmahmehmud/status/747127886910480385?ref_src=twsrc%5Etfw ट्विटर पर लोगों ने खखोरा. कुछ ने जोक्स बनाए. कुछ गंभीर बहसों में जुट गए. किसी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि चीफ गेस्ट इमरान खान अकल के नाम पर 'जीरो' हैं. ये सब हुआ था के इस्लामाबाद के शौकत खानम मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में . ये हॉस्पिटल इमरान ने ही बनवाया है. वो बढ़िया क्रिकेटर थे. बाद में उन्होंने पाकिस्तान में अपनी पॉलिटिकल पार्टी बना ली. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ. उनके हॉस्पिटल में विकलांगों के लिए ये इवेंट हुआ था. इमरान खुद चीफ गेस्ट थे. स्टेज पर उकड़ूं बैठे-बैठे विकलांगों को सम्मानित कर गए. 'जीरो आईक्यू' वाला ट्वीट बिस्माह महमूद ने किया था. इसे खूब रिट्वीट मिले. लेकिन थोड़ी ही देर में वो तबका उभरा जिसने इस ट्वीट की आलोचना शुरू कर दी. https://twitter.com/malik_ah/status/747208470957522944?ref_src=twsrc%5Etfw एक ने लिखा, 'हालात को जाने बिना किसी को जज नहीं करना चाहिए. मैं खुद इवेंट मैनेजमेंट टीम में था. लोग अपनी बारी के इंतजार में लम्बी लाइन लगाए खड़े थे. और हमारे पास कम टाइम था. एक बुजुर्ग महिला और युवक स्टेज के सामने आए. तब हमने इमरान से कहा कि उनके लिए उन्हें आगे आना होगा.' https://twitter.com/malik_ah/status/747208017238712322?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/malik_ah/status/747208356914405377?ref_src=twsrc%5Etfw इसके बाद महमूद ने सवाल किया कि क्या उन्हें स्टेज से उतरकर विकलांगों का सम्मान नहीं करना चाहिए था? https://twitter.com/bissmahmehmud/status/747129097713815552?ref_src=twsrc%5Etfw फिर तो दो पक्ष ही बन गए. कुछ ने इमरान का पक्ष लिया, कुछ महमूद की तरफ रहे. हालांकि मामले में अब तक इमरान खान का कोई रिएक्शन नहीं आया है. https://twitter.com/leftbaqer/status/747157336792436736?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/FQ_Rockrrr164/status/747288078037901312?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/NeoPakhtoon/status/747343360566824966?ref_src=twsrc%5Etfw    

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement