पाकिस्तान आतंकी बुरहान की तस्वीर ट्रेन में लगाकर आजादी मना रहा है
आगे जिन्ना, पीछे बुरहान वानी. यानी जिन्ना=बुरहान वानी.
Advertisement

फोटो - thelallantop
14 अगस्त की तैयारी करते हुए पाकिस्तान एक 'स्पेशल आजादी ट्रेन' चला रहा है. ये ट्रेन 14 अगस्त को पेशावर से कराची जाएगी. इस ट्रेन में पाकिस्तान के काबिल लोगों, शहरों की तस्वीरें लगी हैं. मोहम्मद अली जिन्ना भी हैं. प्यारे बच्चे भी हैं. पाकिस्तान की खूबियां दिखाने की कोशिश की गई है. लेकिन एक बात जो यहां चुभनीय है वो ये कि पाकिस्तान को अब तक सहूर नहीं आ पाया है.पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अली जिन्ना और आतंकी बुरहान वानी सेम टू सेम हैं. इसकी वजह ये है कि इस 'स्पेशल आजादी ट्रेन' में आतंकी बुरहान वानी की शहीद बताकर तस्वीर लगाई गई है. यानी एक आतंकी और फादर ऑफ नेशन जिन्ना एक ही ट्रेन पर सवार हैं. पाकिस्तानी सरकार ने बीते दिनों में कश्मीर में जो आतंकी मारे गए हैं, उनकी तस्वीरें भी लगाई हैं. आगे-आगे जिन्ना, पीछे-पीछे आतंकी बुरहान. पाकिस्तान कुछ एंटी इंडिया काम करे और अलगाववादी खुश न हों. ऐसा कइसे हो सकता है. अलगाववादी नेता सैयद अली शाह फौरन खुश हो गए. ट्विटर पर इस बारे में सबको इंफॉर्म कर रहे हैं.
