यहां के स्वीमिंग पूल्स में टॉपलेस हो जा सकेंगी महिलाएं, मना करने पर लगेगा करोड़ों का जुर्माना
स्पेन के कैटालोनिया इलाके में लागू किया नया नियम. पिछले साल मिली थीं भेदभाव की कई शिकायतें.

महिलाएं टॉपलेस या फुल स्विम सूट पहनकर पब्लिक स्वीमिंग पूल्स में तैर सकेंगी. स्पेन के कैटालोनया (Catalonia Swimming Pools) में ये नियम बनाया गया है. कैटालोनिया स्पेन का एक इलाका है.
आपने बार्सिलोना का नाम तो सुना ही होगा. हां, वही FC Barcelona फुटबॉल क्लब वाला. बार्सिलोना सिर्फ एक क्लब नहीं बल्कि स्पेन का एक प्रांत है. इसके साथ गिरोना, लिलेडा और टैरागोना प्रांतों को मिलाकर यहां एक ऑटोनॉमस कम्युनिटी है. इन सभी इलाकों को एक साथ कैटालोनिया कहा जाता है.
ऑटोनॉमस कम्यूनिटी का मतलब है कि उस इलाके में लोगों को अपनी सरकार चलाने का अधिकार हो. यहां कैटलन रिपब्लिक लेफ्ट (ERC) पार्टी की सरकार है. जो आजादी के सिद्धांतों में विश्वास रखती है. यूरो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कैटलन सरकार ने सभी नगर पालिकाओं को नए नियम के लिए एक चिट्ठी भेजी है. इसमें लिखा है,
महिलाओं को कमर के ऊपर बिना कुछ पहने, जिसे टॉपलेस होना कहा जाता है, पब्लिक स्वीमिंग पूल्स जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करने से रोकना गैरकानूनी होगा.
इसी चिट्ठी में ये भी कहा गया है,
करोड़ों का जुर्माना लगेउन महिलाओं के साथ भेदभाव करना जो पूरे शरीर को ढंकने वाला स्विम सूट पहनती हैं, जिन्हें बुर्किनी या फुल स्विम सूट कहा जाता है, भी गैरकानूनी होगा.
कैटलन सरकार ने आगे कहा कि महिलाओं को पब्लिक स्वीमिंग पूल्स में बच्चों को दूध पिलाने से भी नहीं रोका जा सकता. न ही किसी को उसकी नस्लीय पहचान की वजह से वहां आने से मना किया जा सकता है. इनमें युवा लोगों का कोई नस्लीय समूह या कोई जिप्सी परिवार जैसे समूह शामिल हैं.
स्थानीय सरकार नियम तोड़ने पर 5 लाख यूरो यानी करीब 4.5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगा सकेगी. कैटलन सरकार ने ये नियम बनाने के संबंध में शिकायतों का हवाला दिया. सरकार की तरफ से कहा गया कि पिछले साल गर्मियों में उसे पब्लिक स्वीमिंग पूल्स में भेदभाव की कई शिकायतें मिलीं.
इसके चलते सरकार ने मार्च 2023 में सभी टाउन हॉल्स को इस बारे में चिट्ठी लिखी. पूल खुलने के तीन महीने. ताकि इससे पहले वहां जरूरी बदलाव किए जा सकें.