सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. काली गाड़ी से उतरकर एक शख्स गाली सुनते हीगाली में ही जवाब देता है. इसी बीच पीछे से शख्स आकर अपने साथियों के साथ उसे खूबपीटता है. हैरानी की बात तो ये है कि पूरा कांड थाना परिसर में हो रहा था. बाकीपीटने वाला और पिटने वाला कौन है, ये भी जान लीजिए. इस वीडियो में जो पिटते हुए दिखरहे हैं वो हैं नगरपालिका गौरीगंज से बीजेपी की प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपकसिंह. बाकी जो पीट रहे हैं उनका नाम है राकेश प्रताप सिंह. गौरीगंज से समाजवादीपार्टी के विधायक हैं. हंगामे, मारपीट का यह पूरा मामला कोतवाली गौरीगंज का है.बवाल के बाद अपने-अपने हिस्से के आरोप हैं. नगर पालिका गौरीगंज से बीजेपी केप्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.